हरे मटर की पूरी (hare matar ki poori recipe in Hindi)

Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
Mumbai

#pp

शेयर कीजिए

सामग्री

बीस से तीस मिनट
दो से तीन
  1. 1/2 किलोमटर
  2. 2 कपआटा
  3. 2 बड़े चम्मचभुना जीरा और धनिया पाउडर
  4. 1 छोटा चम्मच खड़ा जीरा
  5. 4-5 हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 4-8लहसुन की कलियां बारीक कटी
  7. आवश्यकतानुसारघी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारहरे धनिए की पत्ती बारीक कटी

कुकिंग निर्देश

बीस से तीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटर की एस्ताफिंग बनाएंगे गैस पर कड़ाही रखकर गरम होने दें फिर उसमें तेल डालकर उसमें जीरे को डालकर भूनें अब उसमे लहसुन की बारीक कटी कलिया बारीक कटी हरी मिर्च डालकर भूनें फिर उसमे मटर डालकर नमक स्वादानुसार एक स्पून हल्दी पाउडर डालकर भूनें और थोड़ी देर ढककर पकाए जब तक मटर साफ्ट ना हो जाए फिर उसे खोल कर भूनें ताकि मटर का पानी सूख जाए।

  2. 2

    फिर उसका पेस्ट बनाएं कोशिश करे की मिक्सर की जगह सील बते पर पिसे फिर उसमे भुना जीरा और धनिया पाउडर डाले फिर बारीक कटी हरी धनिए की पत्ती डाले मिक्स करें अब सतफिंग तैयार है

  3. 3

    अब आटे की पूरी बनाकर उसमें स्टफिंग भरकर बेलकर पराठा तैयार कर तवे पर घी डालकर अच्छी तरह से सेके।

  4. 4

    हमारा गरमा गरम पराठा तैयार है और सर्व करते हुए ऊपर से बटर या घी डालकर गरम गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
पर
Mumbai
मुझे कुकिंग करना अच्छा लगता है
और पढ़ें

कमैंट्स (3)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Hello aapne puri banai hai ya paratha .correct kare puri bhi likha hai aur tave par paratha bhi .pl chek.

Similar Recipes