आलू मेथी पराठा(Aloo methi ka paratha recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#pp
विंटर में ये पराठा खाने की मज़ा ही कुछ ओर है विंटर में मेथी खाओ सेहत बनाओ बच्चे ऐसे तो मेथी कम खाते है इसीलिए आज मैने मेथी में आलू डाल के पराठा बनाया बच्चो ने खुशी खुशी खा लिया|

आलू मेथी पराठा(Aloo methi ka paratha recipe in Hindi)

#pp
विंटर में ये पराठा खाने की मज़ा ही कुछ ओर है विंटर में मेथी खाओ सेहत बनाओ बच्चे ऐसे तो मेथी कम खाते है इसीलिए आज मैने मेथी में आलू डाल के पराठा बनाया बच्चो ने खुशी खुशी खा लिया|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. पराठा के लिए :--
  2. 1बाउल गेहूं का आटा
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  5. 1/2 चम्मचतेल
  6. 1 चम्मचहरा धनिया
  7. स्टफ़िंग के लिए:-
  8. 500ग्राम आलू
  9. 1बाउल मेथी भाजी
  10. 2-3हरी मिर्च
  11. 3-4 चम्मचब्रेड क्रम
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचआचार मसाला
  15. 1 चम्मचनींबूका रस
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारतेल
  18. गार्निशिंग के लिए :--
  19. दही
  20. बटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले गेहूं के आटे को छान कर उसमे नमक, चिली फ्लेक्स,हरा धनिया ओर ऑयल डाल के आटा गूथ ले|

  2. 2

    अब आलू को उबाल के मैश करे ओर उसमे धनिया पाउडर और हरी मिर्च डाले ओर मिक्स करें|

  3. 3

    अब उसमे मेथी भाजी,आचार मसाला,हल्दी पाउडर,नमक ओर ब्रेड क्रम डाल के मिक्स करे|

  4. 4

    अब आटे मे से लॉय ले ओर रोटी बेल ले उसमे बीच में आलू मेथी का स्टफ़िंग भरे ओर दूसरी रोटी को ऊपर रखे ओर साइड से बराबर पेक करे मैने दो तरह से पराठा बेला है दूसरे मे रोटी बेल के स्टफ़िंग की गोटी बनाके पराठा को बनाया है मैने छोटे बड़े ऐसे पराठा बनाया है|

  5. 5

    अब तवी पर पराठा को दोनों साइड से ऑयल लगा के अच्छी तरह पकाए ओर प्लेट में निकाल ले|

  6. 6

    अब बटर ओर दही के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes