राजस्थानी कढ़ी (rajasthani kadhi recipe in Hindi)

AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA
AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA @Akansha123
Prayagraj
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 2 कटोरीबेसन
  2. 1 चम्मचहल्दी
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 चुटकीसोडा
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचहींग
  8. 1/2 चम्मचराई
  9. 2-3लाल मिर्च सूखी वाली
  10. 200 ग्रामदही
  11. 10-12करी पत्ता
  12. 2 कटोरीतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को छान लें । उसमें खड़ा जीरा,नमक,सोडा,हल्दी पाउडर डालकर पानी से पकौड़ी के लिए घोल बना लें । कढ़ाई में तेल गर्म करें,उसमें मिश्रण का एक चौथाई हिस्सा छोड़कर बाकी की पकौड़ीयाँ बना ले।

  2. 2

    एक अन्य कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालें। उसमें राई,खड़ा जीरा,हींग, करी पत्ता, सूखी लाल मिर्च डालकर तड़का लगाएं। बचे हुए बेसन के मिश्रण में दही डालकर अच्छे से मिला ले और छान ले ताकि मिश्रण एकसार हो जाए। इस मिश्रण को तड़के में डाल के मिलाएं 2 मिनट बाद इसमें तीन से चार कटोरी पानी,नमक, हल्दी पाउडर आधा चम्मच तथा आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर मिलाएं।

  3. 3

    पानी आप इच्छा अनुसार घटा-बढ़ा भी सकते हैं ।कढ़ी को लगातार चलाते हुए उबाल आने तक पकाएं । उबाल आने के बाद गैस धीमी करें और 10 मिनट तक और पका लें । इसे चावल तथा रोटी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA
पर
Prayagraj

कमैंट्स

Similar Recipes