राजस्थानी कढ़ी (Rajasthani Kadhi recipe in Hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. पकोड़ी के लिए
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  4. 1 चुटकीलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 छोटी चम्मचअजवाइन
  6. 1/4 छोटी चम्मचअदरक,हरी मिर्च पेस्ट
  7. स्वादानुसारनमक
  8. जरूरत अनुसारतेल
  9. कढ़ी के लिए
  10. 1 कपदही
  11. 1/4 कपबेसन
  12. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/4 छोटी चम्मचमेथी
  15. 1 चुटकीहींग
  16. 2सुखी लाल मिर्च
  17. 10करी पत्ते
  18. 2 चम्मचहरा धनिया
  19. स्वादानुसारनमक
  20. जरूरत अनुसारतेल
  21. तड़के के लिए
  22. 2 चम्मचदेसी घी
  23. 1/4 चम्मचजीरा
  24. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ी का घोल तैयार करने के लिए 1 बाउल लेंगे।उसमे दही,बेसन,नमक,हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,ओर 4 कप पानी डालकर अच्छी से मिक्स कर घोल तैयार कर लेंगे।

  2. 2

    अब पकोड़ी बनाने के लिए 1 बाउल लेंगे।उसमे बेसन,हल्दी,लाल मिर्च,अजवाइन,अदरख हरी मिर्च पेस्ट ओर जरूरत अनुसार पानी डालकर गाढा घोल तैयार कर लेंगे।और 10 मिनट ढक कर रख देंगे।

  3. 3

    अब गैस पर कड़ाही रखेंगे।तेल डालेंगे।तेल गरम होने पर पकोड़ी के घोल से छोटी -छोटी पकोड़ी तोर कर गरम तेल में डालेंगे।ओर दोनों तरफ से पलट कर गुलाबी सेक लेंगे।ओर प्लेट में निकाल लेंगे।

  4. 4

    अब उसी कड़ाही में 2 चमच्च तेल छोर कर बाकी तेल निकाल लेंगे।अब तेल में मेथी दाना,हींग,सुखी लाल मिर्च,करी पत्ता डालकर कढ़ी का घोल डाल देंगे।

  5. 5

    कढ़ी में उबाल आने तक तेज आंच में चलाते हुए पकाएंगे।फिर आंच धीमी कर बीच -बीच मे चलाते हुए 20 मिनट तक पकाएंगे। अब बनी हुई पकोरिया डाल कर मिक्स कर गैस बंद कर देंगे।हरा धनिया डालकर 10 मिनट ढक देंगे।

  6. 6

    अब तड़का लगाने के लिए गैस पर पेन रखेंगे। घी डालेंगे।जीरा और लाल मिर्च पाउडर डालकर कढ़ी के ऊपर डाल देंगे।

  7. 7

    आपकी राजस्थानी कढ़ी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Similar Recipes