चटपटी पकौड़ा कड़ी (Chatpati pakora kadhi recipe in hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747

#GA4
#week12
#besan (puzzle word)
बेसन की कड़ी तो सभी बऩाते हैं, लेकिन उसमें पकौड़े और लाल मिर्च, करी पत्ते का चटपटा तड़का उसका स्वाद दुगना कर देते हैं

चटपटी पकौड़ा कड़ी (Chatpati pakora kadhi recipe in hindi)

#GA4
#week12
#besan (puzzle word)
बेसन की कड़ी तो सभी बऩाते हैं, लेकिन उसमें पकौड़े और लाल मिर्च, करी पत्ते का चटपटा तड़का उसका स्वाद दुगना कर देते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1.1/2 कप बेसन
  2. 2कप दही
  3. 1 चम्मच जीरा
  4. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचघर का मसाला पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. 2सूखी लाल मिर्च के टुकड़े
  9. 3-4करी पत्ते
  10. 1चुटकी भर बेकिंग सोडा
  11. नमक स्वादानुसार
  12. तलने के लिए ऑयल (जरूरत अनुसार)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बाउल मे 1 कप बेसन, नमक स्वादानुसार डालकर, थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाकर, बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएँ

  2. 2

    एक कड़ाई में ऑयल डालकर गरम कीजिए, बेसन के घोल को चम्मच से डालते हुए पकौड़े बनाए, मीडियम गैस पर सुनहरे होने तक शेक लीजिए...... फिर एक बाउल में दही और बेसन को घोल कर तैयार रखें

  3. 3

    फिर उसी कड़ाई में से ऑयल कम करे, जीरा चटकाए, लाल मिर्च, करी पत्ते डालकर कुछ सेकंड भूनें और थोड़ा तड़का निकाल कर अलग रख दीजिए.. फिर दही बेसन का घोल डालकर, तुरंत पानी डालकर एक उबाल आने तक चलाते हुए पकाए

  4. 4

    फिर हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाए और स्लो गैस पर 15-20 मिनट उबालें

  5. 5

    फिर गरम मसाला पाउडर, घर का मसाला डालकर मिलाए और पकौड़े भी डालकर 2 मिनट पकाएँ... (परोसते समय तड़का डालकर सर्व कीजिए)

  6. 6

    तैयार है स्वादिष्ट और मजेदार चटपटी पकौड़ा कड़ी... चावल और चिप्स, पापड़ के साथ परोसीए और आनंद लीजिएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes