प्याज़ के पकोड़े (Pyaz ke pakode recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011

#SF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
4लोग
  1. 125 ग्रामबेसन
  2. 5-6प्याज़
  3. 2गाजर
  4. 2आलू
  5. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  6. 1 मुट्ठीभर हरा धनिया
  7. 4-5 हरी मिर्च बारीक कटी
  8. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    एक बाउल में प्याज़ को लंबा काट ले आलू को बारीक बारीक छोटा सा काट ले गाजर किस कर ले धनिया कूट लें और हरा धनिया को बारीक काट के मिला ले

  2. 2

    अब इस मिश्रण में बेसन डालकर नमक और लाल मिर्ची स्वाद अनुसार डालें।और बेसन डालकर अच्छा सा घोल बना लें ज्यादा पतला ना बनाएं और जो तेल गर्म करने के लिए रखे हैं उस तेल का एक कंर्क्षि इस घोल में डाल दें इससे पकौड़े क्रिस्पी बनते हैं। ऑफिस में सोडा भी डाल सकते हैं तेल की जगह।

  3. 3

    तेल से निकाल कर एक पेपर में रख दें ताकि पेपर उस तेल को चूस ले और बिना ऑइली आपकी पकौड़े खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

कमैंट्स

Similar Recipes