जलेबी (jalebi recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#mw

आज मैंने मीठे में एक बहुत ही स्वादिष्ट दिश बनाई है। जिसका नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है । जलेबी जिसको हम सभी बड़े पसंद से खाते है । इसको बनाने में बहुत ही कम समय लगता है और बहुत ही आसानी से बन भी जाती है। इसको आप दूध या रबड़ी के साथ भी सर्व कर सकते है। आप भी इस मीठी और स्वादिष्ट जलबी को एक बार जरूर बना कर देखे ।

जलेबी (jalebi recipe in Hindi)

#mw

आज मैंने मीठे में एक बहुत ही स्वादिष्ट दिश बनाई है। जिसका नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है । जलेबी जिसको हम सभी बड़े पसंद से खाते है । इसको बनाने में बहुत ही कम समय लगता है और बहुत ही आसानी से बन भी जाती है। इसको आप दूध या रबड़ी के साथ भी सर्व कर सकते है। आप भी इस मीठी और स्वादिष्ट जलबी को एक बार जरूर बना कर देखे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिनट
४ लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/4 कपदही
  3. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1चुटकीऑरेंज फूड कलर
  5. 1 1/2 कपचीनी
  6. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 4-5दाने बादाम
  8. 5-6दाने काजू
  9. 7-8दाने पिस्ता
  10. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिनट
  1. 1

    जलेबी को बनाने के लिए सबसे पहले इसका बैटर बना कर रख लेंगे। ताकि ये अच्छे से फूल जाए।एक बाउल में मैदा, को छान कर डाल ले । फिर इसमें थोड़ा थोड़ा करते हुए दही को डाल कर फेटे। अब इसमें थोड़ा सा पानी डाल कर इसका एक न ज्यादा गाढ़ा और न पतला घोल तैयार करेंगे। अब इस बैटर को ढक कर ½ घंटे के लिए रख दे।

  2. 2

    सभी ड्राई फ्रूट्स को आप बारीक काट कर रख ले। अब इसकी चाशनी के लिए एक पैन में चीनी को डाल कर इसमें १ कप पानी डाल कर इसको उबलने दें। आप इसमें कलर के लिए केसर या फूड कलर डाल सकते है। मैंने इसमें फूड कलर डाला है। इससे जलेबी का रंग अच्छा दिखता है।

  3. 3

    चाशनी को एक तार से कम ही पकाना है। अब चाशनी में इलायची का पाउडर को डाल कर मिक्स कर दे। आप इसको चेक करने के लिए उंगलियों के बीच थोड़ी सी चाशनी लगा कर देखे अगर ये चिपचिपी लगे तो ये तैयार है। अब इसको हल्का गर्म ही रख कर इसमें जलेबी को डालेंगे।

  4. 4

    अब बैटर में सोडा डाल कर अच्छे से मिक्स कर दे। फिर इसको किसी बॉटल या सॉस के कंटेनर में भर लेंगे।आप किसी पालीथीन के कोन से भी बना सकते हो। मैंने यहां पर एक छोटी बॉटल के ढकन में छेद कर इससे बनाई है।

  5. 5

    अब एक चौड़े तले के कड़ाही में तेल डाल कर गरम होने दे। फिर इसमें आप बॉटल से गोल गोल घुमाते हुए जलेबी बना ले। अब इसको मीडियम फ्लेम पर अच्छे से दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लेंगे।

  6. 6

    जब जलेबी ब्राउन हो जाए तब इसको निकाल कर गरम चाशनी में डाल कर २-३ मिनट तक रहने देंगे। ताकि चाशनी अच्छे से अंदर तक चली जाए।अब बाकी बैटर से भी ऐसे ही जलेबी बना लेंगे।

  7. 7

    अब चाशनी में से जलेबी को निकाल कर किसी प्लेट में रख ले। फिर इसमें दूसरे तले हुए जलेबी को डाल दे। जब सभी जलेबी बन कर तैयार हो जाए तब आप इसको गरमा गरम सर्व करेंगे।इसको दूध या रबड़ी के साथ भी सर्व किया जाता है।

  8. 8

    अब आप जलेबी को किसी प्लेट में निकाल कर इसके ऊपर से कटी हुई ड्राई फ्रूट्स को छिड़क देंगे। इसके उपर से थोड़ी सी गुलाब की पत्तियां भी डाल दी है और सुंदर दिखने के लिए।अब ये गरमा गर्म जलेबी खाने के लिए तैयार है। आप भी इसको जरूर बना कर खाएं।ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes