जलेबी (Jalebi recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

८-१० मिंट्स
४ लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपताजी दही
  3. 1 चुटकी ऑरेंज फूड कलर
  4. 2-3छोटी इलायची
  5. 4-5काजू
  6. 4-5पिस्ता
  7. 1 1/2 कपचीनी
  8. 1/4 छोटी चम्मचमीठा सोडा
  9. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी केसर
  10. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

८-१० मिंट्स
  1. 1

    एक बर्तन में चीनी और १ कप पानी डाल कर उसकी चाशनी बनाने के लिए रख दे। फिर उसमे इलायची का पाउडर और केसर डाल दे। इस को चैक करने के लिए उंगली के बीच चाशनी को लगा कर देखे एक तार बननी चाहिए।

  2. 2

    एक कटोरी में मैदा, दही को डाल कर अच्छे से फेट ले। अगर गाढ़ा लगे तो थोड़ा सा पानी डाल कर एक गाढ़ा घोल बना ले।अब इसको ढक कर १-२ घंटे के लिए रख देंगे।

  3. 3

    अब इसमें फूड कलर,और मीठा सोडा डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें । घोल ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए। अब इस घोल को किसी सॉस के बॉटल या जलेबी कोन में इसको भर ले।आप फूड कलर नहीं भी डाल सकते हो।

  4. 4

    अब एक कड़ाही में तेल डाल कर गरम होने दे।फिर इसमें घोल से जलेबी बना ले। इसको मीडियम आंच पर दोनों तरफ से हल्का ब्राउन होने तक तल लें।अब तली हुई जलेबी को चाशनी में डाल कर १-२ मिंट्स के लिए रख दे। फिर इसको निकाल ले। सभी घोल से इसे ही जलेबी बना लेंगे। अब जलेबी पर कटी हुई पिस्ता और काजू डाल कर गरम गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes