कश्मीरी छोले चावल (Kashmiri chole chawal recipe in Hindi)

Rashmi Varshney
Rashmi Varshney @cook_15784808
Jamnagar-Gujarat

#dec
#my last receipe

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
  1. 200 ग्रामकाबुली चना
  2. 2प्याज
  3. 4टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  6. 2 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मचचना मसाला
  8. 1हल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 2 चम्मचतेल
  11. 2 चम्मचघी
  12. 1 कपपानी
  13. नमक स्वादानुसार
  14. खडा मसाला
  15. 2-3तेज पत्ता
  16. 2बड़ेइलायची
  17. 4-6काली मिर्च
  18. 1 टुकड़ादालचीनी का
  19. चावल के लिए
  20. 1 कपचावल
  21. 2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    पहले चना ६-७ के लिए भींगो दे। फिर घीमी आंच पर ४-५ सींटी लेकर उबाल लें।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करके खड़े मसाले डाले, फिर लहसुन अदरक का पेस्ट डाले,प्याज और हरी मिर्च काट कर डाले और सुनहरा होने तक भूनें।

  3. 3

    फिर टमाटर डाले, फिर हल्दी पाउडर डाल लें, फिर नमक और पानी डालकर २ मिनट तक पकाएं।

  4. 4

    फिर इसको पीसकर पेस्ट बनाएं।ये हमारी ग्रेवी तैयार है

  5. 5

    फिर एक कढ़ाई में घी गरम करके कश्मीरी मिर्च पाउडर डाल लें।

  6. 6

    फिर उसमें ग्रेवी चना मसाला,उबले हुए चना और उसका थोड़ा सा पानी डालकर उबाल लें।

  7. 7

    ५ मिनट तक पकाएं,छोले में गाढ़ापन आने पर गैस बंद कर दें।

  8. 8

    छोले में नींबू का रस डालें। छोले तैयार है, अपने मंन पसंद नान, भटुरे या चावल के साथ सर्व करें।

  9. 9

    चावल को दो बार धो लें और कुकर में २ कप पानी डालकर २-३ सीटी में पकाएं।

  10. 10

    छोले चावल तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Varshney
Rashmi Varshney @cook_15784808
पर
Jamnagar-Gujarat
I love cooking, it's my passion. I always love to cook new recipes.
और पढ़ें

Similar Recipes