केश्युनट यम्मी ब्राउनी

Arti jain
Arti jain @cook_26211418
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 लोगो के लिए
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपतेल
  3. 1 कपपीसी शक्कर
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 4-5ड्राप वेनिला एसेन्स
  6. 3/4 कपदुध
  7. 4-5काजू

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    मेल्ट चॉकलेट या कोको पाउडर ओर तेल को मिक्स करें।

  2. 2

    अब इसमें शक्कर डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    अब इसमें मैदा,बेकिंग पाउडर,दूध डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    केक पॉट को आयल से ग्रीस कर लीजिए।

  5. 5

    अब बेकिंग के लिए एक बड़े बर्तन मे नमक डालकर जाली रखकर उसे प्रीहीट कर लीजिए।

  6. 6

    अब पॉट मैं मिश्रण डालकर उसपर ऊपर से काजू के पीस डालकर बैक होने के लिए धीमी ऑच पर रख दीजिए।

  7. 7

    40 मिनिट मे यह तैयार हो जाएगी,ठंडा होने के बाद चॉकलेट सिरप से डेकोरेट करने के बाद सर्व कीजिये।

  8. 8

    तैयार है!!.......यममी केशयुनट ब्रॉउनी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti jain
Arti jain @cook_26211418
पर

Similar Recipes