ब्राउनी (Brownie recipe in Hindi)

Riya Patwa
Riya Patwa @cook_22848571

#DM

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2ओरियो बिस्किट पैकेट
  2. 1/2‌ चम्मचबेकिंग सोडा
  3. 1/4 चम्मच खाने वाला सोडा
  4. 1 चम्मच शक्कर पीसी हुई
  5. 1/2 कटोरी दुध
  6. 1/4 कटोरीवनीला आइसक्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बीस्कीट को मीक्सर में पीसना हे।
    फीर आटे की छन्नी में सब सामग्री को छानना है।
    फिर दुध मीलाना है थोड़ा थोड़ा करके अच्छा घोल हो जाए इतना दुध मीलाना है।

  2. 2

    अब केक पोट में घी लगाकर मेदा भुरकना है।
    अब घोल इसमें डाल के 20 मीनीट सेंकना है।

    अब २० मीनीट के बाद इसमें चाकु लगा के देखना है।
    ५ मीनीट बाद इसको पोट से नीकाल लेना है।
    उसके बाद चोकोर पीस कर लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Riya Patwa
Riya Patwa @cook_22848571
पर

Similar Recipes