आलू. फूलगोभी और मटर की सब्जी (aloo phool gobi aur matar ki sabzi recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#fs
सर्दियों की सुरुआत होने से पहले ही मार्केट में नया आलू ,फूलगोभी और मटर आ गया है ।नयी सब्जी का स्वाद का क्या कहना .....बरबस ही मुहँ मे पानी आ जाता है ।तो आज मैं पौष्टिक तत्व से भरपूर आलू, गोभी की सब्जी की रेशिपी शेयर कर रही हूं जिसे चावल और रोटी के साथ चाव से खाया जा सकता है ।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट ।
4 कटोरी ।
  1. 250 ग्रामउबले हुए आलू।
  2. 1फूलगोभी के फूल ।
  3. 1/2 कटोरीमटर के दाने ।
  4. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस ।
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ ।
  6. 1-1 चम्मचधनिया,हल्दी,जीरा,लाल मिर्च,काली मिर्च पाउडर ।
  7. 2 चम्मचसरसों तेल ।(बघार के लिए)
  8. 1 चम्मचपांच फोरन ।
  9. 1तेजपत्ता ।
  10. 1/2टुकड़ा लाल मिर्च ।
  11. 1 चुटकी हींग ।
  12. स्वादानुसारनमक ।
  13. आवश्यकतानुसार हरा धनिया पत्ती बारीक कटा हुआ ।

कुकिंग निर्देश

40 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले फूलगोभी के फूल तोड़कर साफ करने के बाद पानी से अच्छी तरह से धोने के बाद पानी निकलने दे ।फिर गैस आंन करें और कडाही गर्म करके तेल डालकर तेजपत्ता,मिर्च,पांच फोरन और हींग डाल कर भूनें ।

  2. 2

    फिर गोभी डाल कर सुनहरा होने पर आलू को काटकर डाल दें और दोनों जब भून जाए तब सभी मसाले और टमाटर डाल दें और थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से मसाले को तेल छोडऩे तक भूनें ।मटर के दाने डालकर मिला लें ।

  3. 3

    फिर पानी और नमक डालकर धीमी आंच पर ढककर पकाएं ।जब गोभी का डन्ठल पक जाए तब गैस बंद कर दे ।फिर हरा धनिया पत्ती डाल कर सर्व करें ।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes