सरसों का साग मक्के की रोटी(Sarso ka sag makke di roti recipe in Hindi)

Priya Dwivedi
Priya Dwivedi @cook_17183810
Chhapra Bihar.

आज मैं शेयर कर रही हूं विंटर की स्पेशल रेसिपी सरसों का साग और मक्की की रोटी इसे मैंने बिलकुल अलग तरीके से बनाया है और इसमें कोई और साग मिलाकर हमने नहीं बनाया है सिर्फ सरसों के साग को बनाया है' मुझे उम्मीद है आप सभी फ्रेंड्स को यह रेसिपी जरूर पसंद आएगी। और यह मेरी 2020 की आखरी रेसिपी आज मैं शेयर कर रही हूं।

#dec

सरसों का साग मक्के की रोटी(Sarso ka sag makke di roti recipe in Hindi)

आज मैं शेयर कर रही हूं विंटर की स्पेशल रेसिपी सरसों का साग और मक्की की रोटी इसे मैंने बिलकुल अलग तरीके से बनाया है और इसमें कोई और साग मिलाकर हमने नहीं बनाया है सिर्फ सरसों के साग को बनाया है' मुझे उम्मीद है आप सभी फ्रेंड्स को यह रेसिपी जरूर पसंद आएगी। और यह मेरी 2020 की आखरी रेसिपी आज मैं शेयर कर रही हूं।

#dec

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50से60 मिनट
5 सर्विस
  1. 500 ग्रामसरसों का साग
  2. 10 पीसबिल्कुल छोटे साइज के आलू
  3. 4टमाटर कटा हुआ
  4. 6सरसों का पेस्ट
  5. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  6. 3 चम्मचमिक्स मसाला पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचसॉन्ग
  10. 1/2 चम्मचराई
  11. 1/4 चम्मचमेथी
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 5 चम्मचमस्टर्ड ऑयल
  14. (मक्की की रोटी के लिए)
  15. 2 कपमक्के का आटा
  16. 1 चम्मचअजवाइन
  17. 1/2 चम्मचनमक
  18. 100 ग्रामघी

कुकिंग निर्देश

50से60 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सरसो को डंठल अलग हटा दें अब पत्ते को बारीक काट लें।

  2. 2

    आलू को उबले कर ले टुकड़ों में काट लें आलू को सिर्फ दो भागों में ही काटे। और सरसों के साग को भी उबला कर ले। और इसे छलनी से छान कर हाथ से अच्छे से मैस कर ले।

  3. 3

    अब गैस के ऊपर एक पेन चढ़ाकर दे2 चम्मच सरसों का तेल डालें आलू को अच्छे से मीडियम फ्लेम पर भुने। जब आलू ब्राउन हो जाए इसके बाद गैस का फ्लेम बंद कर दें।

  4. 4

    गैस के ऊपर एक पेन चढ़ाकर सरसों का तेल डालें। फिर इसमें सारे खड़े मसाले फोरन वाले इस में डालकर चटकाए।

  5. 5

    इसके बाद इसमें सरसो का पेस्ट डालकर पैन मैं तेल छोड़ने तक भुने।

  6. 6

    सरसों के पेस्ट से खुशबू आने लगे इसके बाद सारे सूखे मसाले टमाटर हल्दी नमक स्वाद के अनुसार डाल दें और अब इसके साथ दो से 3 मिनट भुने।

  7. 7

    टमाटर जब गल जाए और मसाले अच्छे से भून जाए तो इसमें दो कटोरी पानी डालकर इसमें भुने हुए आलू और मैस किया हुआ सरसों का साग मिला दें। एक उबाल आते ही गैस का फ्लेम बंद कर दें। अब सरसों का साग बिल्कुल तैयार हो चुका है।

  8. 8

    अब हम मक्के की रोटी बनाने के लिए एक बड़ा सा बाउल ले लेंगे। इसमें दो कप मक्के का आटा, अजवाइन एक चम्मच नमक स्वाद के अनुसार मेल्ट किया हुआ घी दो चम्मच मिलाकर अच्छे से गूंथ लें। आटे को तब तक गुथे जब तक कि वह चिकना ना दिखने लगे।

  9. 9

    फिर गैस के ऊपर एक तवा चढ़ा कर गरम करें और घी से चिकना करें|

  10. 10

    फिर दो रोटी के साइज का लोईया बनाएं और हाथ से इसे अच्छे से फैलाये सूखे आटे को डस्ट करके इसे बेले ले। छोटे छोटे साइज का,अब गरम तवे पर डालकर दोनों तरफ से घी लगाकर अच्छे से बिल्कुल लाल होने तक शेक लें। अब इसी तरह से सारी रोटियों को शेक लें ।

  11. 11

    अब एक सर्विंग प्लेट लेकर मक्के की रोटी को रखें और एक सर्विंग बाउल में सरसों की साग डालें ऊपर से थोड़ा सा घी डालें और इसे गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Dwivedi
Priya Dwivedi @cook_17183810
पर
Chhapra Bihar.
Cookpad India team memberI'm also a Youtuber my channel name is Priya's veg kitchen link- https://www.youtube.com/channel/UCWqeDLV9BAInexEvQ2Xqr_w
और पढ़ें

कमैंट्स (16)

Similar Recipes