पालक सूप (palak soup recipe in Hindi)

Vina Shah
Vina Shah @vinacookingkitchin
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 लोगों के लिए
  1. 1गड्डी पालक(3 कप)
  2. 1प्याज़
  3. 1टमाटर
  4. 4-5कली लहसुन की
  5. 1 चम्मचघी
  6. 1/2 चम्मचकली मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  8. 1/2 चम्मचमलाई
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    पालक को काट कर अच्छे से धो ले ओर प्याज,टमाटर ओर लहसुन को काट ले

  2. 2

    एक बर्तन में घी गरम करे ओर उसमे प्याज,टमाटर ओर लहसुन को डाल कर सोते करे ओर उसमे पालक डाले फिर नमक दाल कर मिक्स करे

  3. 3

    उसमे पानी डाले ओर पकाए ओर गेस बंध करे ठंडा होने पर मिक्सी में पीस ले

  4. 4

    एक बर्तन में डाल के उबले उसमे कॉर्नफ्लोर पानी में डाल के उसकी स्लारी बनाए ओर सूप में डाले ओर मिक्स करे ओर उसमे काली मिर्च पाउडर ओर नमक डाले ओर मिक्स करे

  5. 5

    अब बाउल में ले ओर ऊपर से मलाई डाल के सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vina Shah
Vina Shah @vinacookingkitchin
पर
में हाउस वाइफ हूं कुकिंग मेरी हॉबी है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes