मेथी के अप्पे(Methi ke appe recipe in Hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi

वैसे तो मेथी का पराठा पकौड़ा चीला सभी कुछ स्वादिस्ट होता है पर आज मैने पहली बार मेथी के अप्पे बनाये जो देखने और खाने दोनो मे ही स्वादिस्ट होते है मेरे घर मे ये सबको बहुत पसंद आये ।आपभी इसे जरुर ट्राई करे।
#GA4
#week19
#methi

मेथी के अप्पे(Methi ke appe recipe in Hindi)

वैसे तो मेथी का पराठा पकौड़ा चीला सभी कुछ स्वादिस्ट होता है पर आज मैने पहली बार मेथी के अप्पे बनाये जो देखने और खाने दोनो मे ही स्वादिस्ट होते है मेरे घर मे ये सबको बहुत पसंद आये ।आपभी इसे जरुर ट्राई करे।
#GA4
#week19
#methi

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 2 बड़े चम्मचदही
  3. 1/2 कपमेथी
  4. 1/4 कपगाजर
  5. 2हरी मिर्च कटी हुई
  6. 1पैकेट इनो
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले सभी चीजों को पास मे रख लेते हैं ।मेथी को अच्छे से साफ करके बारीक काट लेते हैं और साथ ही गाजर को भी काट लेते हैं या फिर कद्दूकस कर लेते हैं ।

  2. 2

    अब एक बर्तन में सूजी लेते हैं और फिर इसमे दही व नमक डालकर इसका पेस्ट बना लेते हैं और फिर इसे 10मिनट के लिए ढककर रख देते हैं ।

  3. 3

    अब एक कढाई में तेल गर्म करके इसमे राई और करी पत्ता को डालकर भूनते हैफिर इस छौक को सूजी के मिस्रण में डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं ।

  4. 4

    अब इसमे कटी मेथी हरी मिर्च व गाजर डाल देते हैं साथ ही इसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर लेते हैं ।

  5. 5

    अप्पे पैन को अच्छे से ग्रीस कर लेते हैं और फिर इसे गैस पर रखकर ढक देते हैं और 5 मिनट तक धीमी आचॅ में गर्म होने देतेहै।अब सूजी के मिस्रण मे ईनोडालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं और अप्पे पैन मे चम्मच से मिस्रण को डाल देते है और उपर से तेल डालकर ढक देते है और धीमी आचॅ में सेकते है।

  6. 6

    जब ये एक ओर से गुलाबी रंग के हो जाए तो इन्हे पलट देते हैं और उपर से हल्का सा तेल डालकर फिर से ढक देते है।

  7. 7

    जब यह दोनो तरफ से लाल लाल सिक जाये तो इसे प्लेट मे निकाल लेऔर खट्टी मीठी चटनी के साथ सर्व ।

  8. 8

    गरमागरम मेथी के अप्पे तैयार है इसे खुद भी खाए और दूसरो को भी खिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes