मिक्स सब्जी (mixed sabzi recipe in Hindi)

Premaben Patil
Premaben Patil @cook_28485003
आंध्रप्रदेश

#vp

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू
  2. 4टमाटर प्युरी
  3. 1/4 कपकाजू पेस्ट
  4. 50ग्रामगोभी
  5. 50 ग्राममटर
  6. 5-6बींस
  7. 2हरी मिर्च
  8. 5-6नीम के पत्ते
  9. 2चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  11. 1/4 चमचराई
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 2 बड़ा चम्मचतेल
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  16. 1प्याज़-कटे हुवे
  17. आवश्यकतानुसारनींबू का रस
  18. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  19. स्वादानुसारथोड़ा काला नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सब्जियों को अलग-अलग काट ले।

  2. 2

    अभी एक कड़ाही में तेल गर्म करके उसके अंदर राई जीरा और टोमाटोप्युरी डालकर गाजर आलू बींस मटर डालें।

  3. 3

    फिर उसको ढक्कन लगाकर 2 से 3 मिनट तक पकाएं फिर उसके अंदर सारे सूखे मसाले डाले और काजू पेस्ट डालें।

  4. 4

    इस वक्त मसाला कम लगे तो और आप ही मसाला डाल सकते हैं जैसे कि लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला जैसे फिर उसको ठोक के 4 से 5 मिनट पकने दे अच्छे से सब्जी पक जाए सब अंदर मिक्स हो जाए तो आप की सब्जी तैयार है।

  5. 5

    नींबू का रस डालकर मिक्स कर कर गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Premaben Patil
Premaben Patil @cook_28485003
पर
आंध्रप्रदेश
मुझे खाना बनाने का बड़ा शोख है।
और पढ़ें

Similar Recipes