इडली(Idli recipe in Hindi)

rimashah
rimashah @rima56

#np1
Breakfast

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

स्वादानुसार
  1. 2 कटोरीइडली चावल
  2. 3/4 कटोरी उड़द दाल
  3. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  4. 2 चम्मचपोहा
  5. 1+1 दो बार के लिएसोडा
  6. नमक

कुकिंग निर्देश

स्वादानुसार
  1. 1

    दाल और चावल को पानी में भिगो के 4 से 5 मिनट तक पकने दें फिर उसको मिक्सी में थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पीस लें ।

  2. 2

    फिर उसको किसी गर्म जगह पर 5 से 6 घंटे के लिए रख दें ताकि वह फर्मेंट हो जाए फिर से बिजली बनानी हो तो भी सीख ली जितना बैठक दूसरी कटोरी में ले ।

  3. 3

    उसके अंदर नमक और सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें फिर चिकने की हुई प्लेट में थोड़ा-थोड़ा खीरा डालें और 15 मिनट के लिए स्टीम करने के लिए रख दें 15 मिनट में तैयार हो जाएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
rimashah
rimashah @rima56
पर

कमैंट्स

Similar Recipes