मूंग दाल के चीले (moong dal ke cheele recipe in Hindi)

Saloni Jain
Saloni Jain @cook_27297364

नाश्ते में बनाए गरमा गरम मूंग दाल के चीले #Narangi

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

कुल समय 40 मिनट
दो लोग
  1. 1 कटोरीभीगी हुई मूंग दाल
  2. स्वादानुसारनमक
  3. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचचाट मसाला
  6. भरावन के लिए
  7. 100 ग्रामपनीर
  8. 1कटा हुआ प्याज
  9. 1कटा हुआ गाजर
  10. 2हरी मिर्च
  11. आवश्यकतानुसारकटा हुआ हरा धनिया
  12. स्वादानुसारनमक लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

कुल समय 40 मिनट
  1. 1

    बेसन का चीला तो आपने कई बार खाया होगा लेकिन आज हम आपके लिए मूंग दाल के चीले की रेसिपी लेकर आए हैं। मूंग दाल का चीला बनाने में काफी आसान है। सिर्फ कुछ ही मिनटों में आप इसे बनाकर हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

    मूंग दाल का चीला बनाने के लिए सामग्री: इसे बनाने के लिए दाल के गोल में नमक लाल मिर्च पाउडर और जीरा और चाट मसाला डालकर नॉन स्टिक तवे पर चीला बना ले

  2. 2

    इसको दोनों तरफ से अच्छा गोल्डन कलर आने तक शेक लें

  3. 3

    फिर इसमें भरावन की सामग्री डालें जिसके लिए आपको चाहिए पनीर प्याज़ और अपने पसंद की कोई भी सब्जी काट कर आप उस में डाल सकती हैं और उसमें स्वाद अनुसार नमक लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालकर एक अच्छी सी भरावन सामग्री तैयार कर ले और उस में भरकर गरमागरम सर्व करें

  4. 4

    मूंग की दाल के चिल्ले को टमाटर केचप के साथ और हरे धनिया की चटनी के साथ खाया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saloni Jain
Saloni Jain @cook_27297364
पर

Similar Recipes