केसरिया भात (Kesariya bhaat recipe in hindi)

Arti jain
Arti jain @cook_26211418

केसरिया भात (Kesariya bhaat recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
4 लोगो के लिए
  1. 1 कपचावल
  2. 50 ग्रामघी
  3. 100 ग्रामशकर
  4. 1/6 चम्मचऑरेंज कलर
  5. 4-5लौंग
  6. 10-12काजू
  7. 15-16किशमिश
  8. 5-6बादाम
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    केसरिया भात बनाने के लिए सबसे पहले एक कप चावल ले और उन्हें धोकर कुकर में डालें, और पानी डालकर थोड़ा सा नमक डालकर उसी में ऑरेंज कलर भी डाल दें और कुकर में तीन सिटी ले।

  2. 2

    जब चावल बन जाए तब उन्हें कुकर में से निकालकर एक थाली में फैला दें।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई ले उसमें घी डालें जब घी गर्म हो जाए तब उसमेंलौंग डालें और फिर चावल डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  4. 4

    जब चावल गर्म हो जाए तो उसमें शक्कर डालकर उसे थोड़ी देर चम्मच की सहायता से हिलाते रहे।

  5. 5

    5 से 10 मिनट में शक्कर गल जाएगी, जब शक्कर गल जाए तब थोड़ी सी गैस की आज तेज करें और चावल को फरके होने तक गर्म करें।

  6. 6

    अब इन्हें ड्राई फ्रूट डालकर अच्छे से सजाकर सर्व करें तैयार है!!.... गरमा गरम केसरिया भात!!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti jain
Arti jain @cook_26211418
पर

Similar Recipes