बटर पनीर मसाला (butter paneer masala recipe in Hindi)

Meena
Meena @cook_28629009
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधे घंटा
दो से तीन लोग
  1. 250 ग्राम पनीर
  2. 4टमाटर
  3. 4प्याज़
  4. 8 कली लहसुन
  5. 2 बड़े चम्मच तरबूज के बीज
  6. 4 चम्मच बटर
  7. 1/4 चम्मच हल्दी
  8. 1 चम्मच धनिया
  9. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  10. 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  11. 2 चम्मच टमाटर सॉस

कुकिंग निर्देश

आधे घंटा
  1. 1

    प्याज लहसुन टमाटर सब मोटा मोटा काट लें तरबूज के बीज गर्म पानी में फुला दें पैन में दो चम्मच बटर डालकर प्याज़ सभी चीज़ डालकर धीमी आंच में| गलने तक पका लें|

  2. 2

    ठंडा करके उसे पीसकर छान लें फिर दो चम्मच बटर पैन में में डालकर के हल्दी और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर पकाएं फिर पिसी हुई प्यूरी उसमें डाल दें उबाल आने तक पकाएं|

  3. 3

    फिर उसमें पनीर दो चम्मच टमाटर सॉस डालकर मिलाएं और नमक डालकर के उसको उसको पका ले|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena
Meena @cook_28629009
पर

Similar Recipes