समोसा (SAMOSA RECIPE IN HINDI)

Priyanka Jain
Priyanka Jain @cook_26651186
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममैदा
  2. 3बड़े उबले हुए आलू
  3. 1/2 कटोरीमटर
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 8काली मिर्च
  6. 4लौंग
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 2 चम्मचनमक
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मच जीरावन
  13. 2 चुटकीहींग
  14. 1/2 लीटरतेल तलने के लिए
  15. 1/2 चम्मचअजवाइन
  16. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम मैदा को छान लेंगे। फिर उसमें नमक और अजवाइन डालकर मिक्स कर लेंगे। उसमें दो चम्मच तेल का मोयन डालकर मिक्स कर लेंगे और उसमेंय थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटा गूथ लेंगे।

  2. 2

    उबले हुए आलू को मैस कर लेंगे। एक कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे।

  3. 3

    अब उसमें हींग, कुटी हुई कालीमिर्च और लौंग डाल देंगे। फिर उसमें मटर भी डालकर पका लेंगे ।

  4. 4

    अब उसमें मैस किए हुए आलू डालेंगे और उसमें नमक, हल्दी, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, जीरावन सब डालकर मिक्स कर लेंगे।

  5. 5

    अब उसमें हम अमचूर डालकर उसे भी मिक्स कर लेंगे और गैस बंद कर देंगे।

  6. 6

    अब मैदा की गोलियां बनाकर उसे बेल लेंगे और उसे बीच में से काट लेंगे।

  7. 7

    अब उसे पानी की सहायता से चिपकाकर उसे उस में आलू का मसाला भर के समोसे का आकार में बना लेंगे।

  8. 8

    अब कढ़ाई में तेल डालेंगे और उसमें समोसे डालकर उसे धीमी आंच पर हल्का भूरा होने तक तल लेंगे।

  9. 9

    अब हमारे समोसे तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka Jain
Priyanka Jain @cook_26651186
पर

कमैंट्स

Ajeet Singh
Ajeet Singh @cook_28649137
Now use your food skills to earn big while sitting at home. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fac1world.foodapp
For any help, contact 8510022090

Similar Recipes