समौसे (samose recipe in Hindi)

Neeta
Neeta @cook_20492738

#chatpati समौसे सबका मनपसन्द नास्ता है छोटा हो या बडा सबको पसन्द आते है वैसे तो समौसे आलू के बनते है पर आज मैने पनीर ओर प्याज़ के समौसे बनाये हैै मेरे धर मे तो सबको पसदं आये आप सब भी बनाना ओर खाकर बताना की कैसे बने

समौसे (samose recipe in Hindi)

#chatpati समौसे सबका मनपसन्द नास्ता है छोटा हो या बडा सबको पसन्द आते है वैसे तो समौसे आलू के बनते है पर आज मैने पनीर ओर प्याज़ के समौसे बनाये हैै मेरे धर मे तो सबको पसदं आये आप सब भी बनाना ओर खाकर बताना की कैसे बने

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 1उबला आलू
  4. 2प्याज
  5. 5-6हरी मिर्च का पेस्ट
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. स्वादनुसारनमक
  8. 3 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मच हल्दी
  10. 2 चम्मचबेसन
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिये
  13. आवश्यकतानुसारहरे धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदे मे नमक ओर मोयन डाल कर आटा गूधं लेगे ओर 10 मिनट तक आटे को रेस्ट देगे तब तक हम मसाला बना लेगे

  2. 2

    सबसे पहले पेन मे बेसनको बिना तेलके शेक लेगे जब बेसन से खुशबू आने लगे तो गैस बन्द कर देगे बेसन को प्लेट मे निकाल देगे

  3. 3

    अब उसी पेन मे 7 से 8 चम्मच तेल डालेगे जीरा डाल कर हरी मिर्च का पेस्ट डालेगे पतला कटा हुआ प्याज़ डाल कर धीमी ऑच पर पिकं होने तक सेकेगे जब प्याज़ पिक हो जाये तो आलू ओर बेसन डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करेगे अब पनीर ओर सारे मसाले डाल कर मिकस कर लेगे 5 मिनट तक मसाले को सेकेगे जब मसाले मेसे खुशबू आने लगे तब हरे धनिया डाल देगे ओर गैस बन्द कर देगे

  4. 4

    अब आटे की लोई बना कर बेल देगे बीच मे से कट लगा कर समौसे का शेप देगे ओर मसाला डाल देगे पानी लगी कर अच्छी तरह से बनद कर देगे ताकि समैसी खुले नही अब कडाई मे तेल गरम करेगे ओर धीमी ऑच पर समैसे तलेगे बस समौसे तैयार समौसे को हरी चटनी ओर इमली की चटनी के साथ खाये

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta
Neeta @cook_20492738
पर

Similar Recipes