आलू ब्रेड रोल (aloo bread roll recipe in Hindi)

jyotibhagwani
jyotibhagwani @cook_26706016
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
4 लोग
  1. 10-12ब्रेड स्लाइस
  2. 4-5आलू
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. स्वादनुसारनमक
  7. स्वादनुसारअमचूर पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ति
  9. 1 चुटकी हींग
  10. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबला कर लेंगे फिर उसे ठंडा करके छील के मैश कर लेगे

  2. 2

    अब एक कड़ाई मे 1 चम्मच तेल डालेगे फिर उसमे हींग जीरा हरी मिर्च डालेगे फिर उसमे मैश किये हुए आलू डालेगे फिर हल्दी नमक मिर्च अमचूर पाउडर धनिया पत्ति डाल के मिक्स कर लेगे ओर 2 मिनट बाद गेस बंद कर देगे

  3. 3

    अब एक बाउल मे पानी लेगे जिसमे ब्रेड की स्लाइस को पानी मे डिप करेगे ओर हाथ मे लेके हल्का सा प्रेस करेगे जिससे सारा पानी निकल जाए फिर ब्रेड के बिच जो आलू की फिलिंग बनाई है वो 1 चम्मच भरेगे ओर ब्रेड को सब जगह से कवर कर लेगे

  4. 4

    अब इस तरह रोल बन जायगे

  5. 5

    अब कड़ाई मे तेल गरम करेगे तेल को फुल गरम कर लेगे फिर गैस को मीडियम करके रोल को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लेगे

  6. 6

    अब इसे प्लेट मे निकाल लेगे किस्पी ब्रेड रोल तैयार है इसे सॉस के साथ सर्व कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
jyotibhagwani
jyotibhagwani @cook_26706016
पर

Similar Recipes