बाॅरबाॅन बिस्कुट स्वीस रोल(Bourbon biscuit swiss roll recipe in Hindi)

Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25मिनट
2लोग
  1. 3-4पैकेट बाॅरबाॅन बिस्कुट
  2. 1 कटोरीव्हिपेड क्रीम
  3. 1/2 कटोरी दूध
  4. आवश्यकतानुसाररोल बनाने केलिए बटर पेपर या जिलेटिन ‌

कुकिंग निर्देश

20-25मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री लेकर बिस्कुट के क्रीम अलग करके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।

  2. 2

    अब ग्राइन्डर में ग्राइन्ड करें और मिश्रण को छलनी से छान कर एक बड़े बर्तन में निकाल लें।

  3. 3

    अब चम्मच से दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें और डोह तैयार करें |

  4. 4

    तैयार डोह को लेकर जिलेटिन की सहायता से धीरे-धीरे बेल लें।

  5. 5

    छूरी की सहायता से चारों तरफ से काट कर चोकोर शेप देकर चम्मच से बिब्ड क्रीम लगयें।

  6. 6

    फिर हाथो से फोल्ड करते हुए रोल बनाये और 15-30मिनट के लिए डीप फ्रीजर में रखे।

  7. 7

    तैयार रोल को 30मिनट बाद फ्रीजर से निकाल कर छूरी की सहायता से छोटे-छोटे साइज में काट लें।स्वीस रोल तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
पर

Similar Recipes