बिस्कुट रोल केक (biscuit roll cake recipe in Hindi)

Pinky Joshi
Pinky Joshi @cook_26652503
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 लोग
  1. 1 कटोरीया 1 बिस्कुट पैकेट (कोई भी)
  2. 1/2 कटोरीनरियल बूरा
  3. 1/2 कटोरीशक्कर या अपने टेस्ट अनुसार
  4. 1/2 कटोरीदूध
  5. आवश्यकतानुसारड्राईफ्रूट
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1 चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    बिस्कुट को मिक्सर मैं पीस लेंगे और शक्कर को भी दोनों को अलग अलग

  2. 2

    अब पिसे हुए बिस्कुट मैं अपने तटेस्ट अनुसार शक्कर मिलाये (ध्यान रखें बिस्कुट पहले से ही मीठे होते है)ओर उसमे थोड़ा थोड़ा दूध डालकर बिल्कुल आटे के जैसा नरम गूथ ले

  3. 3

    अब नारियल के बुरे मैं भी थोड़ी सी शक्कर मिलाये, ड्राईफ्रूट, इलायची पाउडर मिलाये और थोड़ा सा दूध डाल कर थोड़ा गिला से कर ले

  4. 4

    अब एक कोई भी ट्रांसपेरेंट थैली ले उसे पटे पर रख जार उस पर पूरे मैं अच्छे से घी लगा ले

  5. 5

    अब बिस्कुट बाले डॉ को उस थैली पर हल्के हाथों से फैलाये या फिर बेलन से बेल लें

  6. 6

    अब उस बिस्किल की रोटी पर जो हमने निरियल का बूरा तैयार किया है उसको बिस्कुट की रोटी पर अच्छे से पूरे मैं फेल दे

  7. 7

    अब इसे थैली के सहारे रोल करते जाए

  8. 8

    और अच्छे से रोल तैयार कर ले फिर इस रोल को फ्रिज मैं 1 से 2 घंटे के लिये रख दे

  9. 9

    2 घंटे के बाद निकल कर उसकी थैली को आराम से अलग कर दे और रोल को चाकू की मदद से गोल गोल स्लाइड्स काट ले इस तरह हमारी बिस्कुट रोल केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pinky Joshi
Pinky Joshi @cook_26652503
पर

Similar Recipes