सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 100 ग्रामसोवा
  2. 100 ग्रामपालक
  3. 50 ग्राममेथी
  4. 1टमाटर
  5. 50 ग्रामहरी सेम
  6. 2बड़े आलू
  7. आवश्यकतानुसार हरी मिर्ची, लहसुन
  8. आवश्यकतानुसार तेल
  9. आवश्यकतानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छे से साफ कर ले और फिर बारीक़ काट ले! और आलू भी छोटे टुकड़ो मे काट ले!

  2. 2

    फिर सब सब्जियों को अच्छे से धो ले और रख दें!

  3. 3

    फिर गैस पर एक कढ़ाई रखें ज़ब वो गरम हो जाये तो उसमे तेल डालें ज़ब तेल गरम हो जाये तब उसमे बारीक़ काटा लहसुन डाल दें ज़ब लहसुन हल्का ब्रॉउन हो जाये तो उसमे हरी मिर्च काट कर डाल दें ज़ब दोनों चीज़ लाइट ब्राउन हो जाये तो सारी सब्जिया उसमे डाल कर मिला दें और ढक दें और पकने den

  4. 4

    ज़ब साग थोड़ा पाक जाये तो उसमे टमाटर काट कर मिला दें औरफिर ढक कर 15 मिनट और पकने दें!

  5. 5

    उसके बाद ढक्कन हटाकर उसमे स्वादानुसार नमक डाल कर अच्छे से मिक्स करें और थोड़ी देर और ढककर पकने दें!

  6. 6

    उसके बाद गैस को तेज करके 2,3मिनट तक साग को थोड़ा और सूखा कर ले और बराबर चलाते जाएँ बस आपका सोवा मिक्स साग तैयार है!

  7. 7

    अब इसे अपने मनपसंद तरीके से सर्व करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Sushma Maurya
Sushma Maurya @Sushmaanand1234
पर

Similar Recipes