मिक्स सब्जी (Mix sabzi recipe in hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P

#WS

शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2आलू
  2. 20 ग्रामसेम फली
  3. 100 ग्रामटमाटर
  4. 150 ग्रामबैंगन
  5. 2 टुकडा़फुलगोभी
  6. 15 ग्रामशिमला मिर्च
  7. 5 ग्रामपालक पत्ता
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 3लाल मिर्च साबुत
  11. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  12. 1/2 चम्मचमेथी साबुत

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    आलू,सेम फली, गोभी, शिमला मिर्च बैंगन को धोकर कांट ले,पालक को साफ कर धोकर कांट ले

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें साबुत जीरा,लाल मिर्च तोड़ कर डाले,चटकने पर आलू छौंक दे दो चार बार चला कर सेमफली,गोभी को डालकर भूनें

  3. 3

    बैंगन को डालकर भूनें,कटा टमाटर को डाल दें नमक स्वादानुसार, हल्दी पाउडर डाल दें फिर ढक कर धीमी-धीमी आंच पर भूनें

  4. 4

    सारी सब्जियां जब अच्छा तरह भून जाने पर एक कप पानी डालकर पका ले

  5. 5

    पक जाने पर कलछी से दो चार बार दास दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes