केरला स्टाइल गोभी की सब्जी (kerala style gobi ki bhaji recipe in Hindi)

Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 mins
2 सर्विंग
  1. 400 ग्रामपत्ता गोभी
  2. 2 चम्मचतेल
  3. 1/2 चम्मचराई
  4. 1 चम्मचउड़द दाल
  5. 1 चम्मचचना दाल
  6. 7-8नीम के पत्ते
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 3 चम्मचनारीयल का बुरादा
  10. 2सूखे लाल मीर्च
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1 चम्मचगूड़
  13. 1/4 कपपानी

कुकिंग निर्देश

15-20 mins
  1. 1

    गोभी को पानी से साफ कर लो और उसको कट कर लो। पेन में तेल डालो। गरम हो जाए तब राई और हींग डालो। फीर नीम के पत्ते, उड़द दाल और चना दाल डालकर भून लो।

  2. 2

    अब कटी हुई गोभी, नमक, हल्दी डालकर भून लो।

  3. 3

    मिक्सी जार में 2 चम्मच नारियल का बुरादा, सूखी लाल मिर्च और जीरा डालकर क्रश कर लो।

  4. 4

    अब उसे गोभी में डालकर भूनो। अब गुड़ और पानी डाल दो और ढक्कन को ढाँककर 5 मिनिट कूक कर लो। फीर थोडा़ सा नारियल का बुरादा डालकर मिक्स कर लो।

  5. 5

    तो तैयार है केराला स्टाइल गोभी की सब्जी। रोटी या पराठा के साथ सर्व करो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
पर

कमैंट्स

Similar Recipes