पत्ता गोभी की सब्जी

_Salma07
_Salma07 @_salma07_

#CA2025
पत्ता गोभी एक ऐसी सब्जी है जो कम से कम सामग्री में मैक्सिमम टेस्ट निकाल सकते है और ये पौष्टिक भी होती है और कम टाइम में बन जाती हैं।

पत्ता गोभी की सब्जी

#CA2025
पत्ता गोभी एक ऐसी सब्जी है जो कम से कम सामग्री में मैक्सिमम टेस्ट निकाल सकते है और ये पौष्टिक भी होती है और कम टाइम में बन जाती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिंट
3 लोग
  1. 1पत्ता गोभी
  2. 1 बड़ा चम्मचचना दाल
  3. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 8हरी मिर्च
  5. 2छोटे चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
  6. 1मुट्ठी हरी धनिया और पुदीना
  7. 1 छोटा चम्मचनमक
  8. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  9. तड़के के लिए
  10. 1 छोटा चम्मचराई
  11. 2सूखी लाल मिर्च
  12. 10-12कड़ी पत्ते

कुकिंग निर्देश

15 मिंट
  1. 1

    पत्ता गोभी को काट ले

  2. 2

    चना दाल को 1 घंटा भिगोकर रखें और 5 मिंट उबाल ले

  3. 3

    तड़के के लिए सामग्री निकाल ले

  4. 4

    पैन में तेल डालकर गरम होने के बाद राई,सूखी लाल मिर्च और कड़ी पत्ते डाले और ग्रेवहोन दे फिर दर दरी हरी मिर्च,हल्दी डालकर 2 मिंट भून ले

  5. 5

    कटी हुई पत्ता गोभी,और चना दाल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें 10 मिंट पकने दे

  6. 6

    हरी धनिया और पुदीना धोकर काट ले

  7. 7

    10 मिंट बाद कटी हुई हरी धनिया, पुदीना,चिल्ली फ्लेक्स,गरम मसाला डालकर 5 मिंट और पकने दे

  8. 8

    पत्ते गोभी की सब्जी को गरम पराठे के सात सर्व करें

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

कमैंट्स (5)

Similar Recipes