डोडा बर्फी (Dodha Burfi Recipe in Hindi)

Lovely Gupta
Lovely Gupta @cook28982091
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
5 सर्विंग
  1. 200 ग्राममावा
  2. 100 ग्राम पनीर कद्दूकस किया हुआ
  3. 80 ग्रामपिसी चीनी
  4. 1 छोटी चम्मच कोको पाउडर
  5. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मच घी
  7. 1 छोटी चम्मचपिस्ता कटा हुआ
  8. 2 छोटी चम्मचदूध

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    एक पैन को गैस पर रख दें अब उसमे घी डाल दें इसमे मावा डाल कर अच्छे से धीमी आंच पर भून लें।अब इसमें पनीर डाल कर अच्छे से चलाये

  2. 2

    पिसी चीनी और 2 छोटी चम्मच दूध डाल देंऔरअच्छे से मिला लें। अब इसमें बेकिंग पाउडर डालकर मिला लें और 5 मिनट बाद कोको पाउडर डाल दें

  3. 3

    जब तक पैन से मावा न छोड़ने लगे इसे अच्छे से चलाए ।एक प्लेट में घी लगाए और उसमें डोडा का मिश्रण डाल दें 20 मिनट के लिए ठंडा होने दे आपकी डोडा बर्फी तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Gupta
Lovely Gupta @cook28982091
पर

Similar Recipes