मसाला लौकी चना दाल (Masala lauki chana dal recipe in Hindi)

Asha Galiyal
Asha Galiyal @cook_28299630

#cookpadhindi #cookpadindia

यह लौकी और चने की दाल से बनी स्वादिष्ट और हेल्दी वेगन ग्रेवी रेसिपी है।

मसाला लौकी चना दाल (Masala lauki chana dal recipe in Hindi)

#cookpadhindi #cookpadindia

यह लौकी और चने की दाल से बनी स्वादिष्ट और हेल्दी वेगन ग्रेवी रेसिपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-45 mins
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपचना दाल
  2. 1/4 कपलौकी
  3. 1 बड़ा चम्मचजीरा/जीरा
  4. 1कश्मीरी लाल मिर्च
  5. 1टमाटर
  6. 5-8 टुकड़ेलहसुन
  7. 4 बड़े चम्मचतेल
  8. 1 बड़ा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मचराई /सरसों के बीज
  10. 1/2 बड़ा चम्मचहल्दी
  11. 3 बड़े चम्मच धनिया बारीक कटा हुआ
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30-45 mins
  1. 1

    एक बर्तन या कुकर में 4 बड़े चम्मच तेल लें और इसे मध्यम लौ पर गर्म होने दें। एक बार तेल गर्म होने के बाद, कुकर में 1 बड़ा चम्मच जीरा (जीरा) औरराई (सरसों के बीज) जोड़ें।

  2. 2

    एक बार जीरा औरराई थोड़ा-थोड़ा करके इसमें 1 साबुत कश्मीरी लाल मिर्च डालें और इसे 2-3 मिनट तक अच्छी तरह हिलाएं। अब इसमें बारीक कटे लहसुन को डालकर मिला लें ताकि कच्ची गंध दूर हो जाए।

  3. 3

    कुकर में 1 कटा हुआ टमाटर डालें और इसमें 1 बड़ा चम्मच नमक (अपने स्वाद के अनुसार) डालकर फिर से हिलाएं। जब टमाटर थोड़ा सा नरम हो जाए तो उसमें 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च पाउडर और डेढ़ बड़ा चम्मच हैल्दी पाउडर डालें।

  4. 4

    अब इसमें 1/4 कप डिकेड लौकी डालें और इसे अच्छा मिक्स दें। 2-4 मिनट की सरगर्मी के बाद अब इसमें आधा कप चने की दाल डालकर अच्छी तरह से सभी मसाला के साथ मिला लें।

  5. 5

    इसे 1-2 मिनट तक हिलाएं और फिर आधा गिलास पानी डालें और कुकर को रिंग के ढक्कन और सीटी से ढक दें। इसे मध्यम लौ पर लगभग 3-4 सीटियों के लिए पकाएं।

  6. 6

    एक बार ठंडा होने के बाद इसे गर्म चपाती या जीरा राइस और कुछ सलाद के साथ सर्व करें। मसाला लौकी-चने की दाल को कुछ कटे धनिया से गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Asha Galiyal
Asha Galiyal @cook_28299630
पर
Cooking is my passion ❤️ I love Cooking 💕💕💕
और पढ़ें

Similar Recipes