चॉकलेटी बर्फी(chocolate burfi recipe in hindi)

priyanka porwal
priyanka porwal @priyankaporwal
Raebareli
शेयर कीजिए

सामग्री

3 लोग
  1. 300 ग्रामखोया
  2. 150 ग्रामपिसी चीनी
  3. 2छोदी चम्मच देशी घी
  4. 1/4 कपकोको पाउडर
  5. लम्बे कटे बादाम पिस्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खोये को तोङकर महीन कर ले।

  2. 2

    कढ़ाई गरम कीजिये, कढाई में 1 छोटी चम्मच घी डालिये, घी मेल्ट होने पर खोया कढ़ाई में डाल दीजिये और लगातार चलाते हुये मीडियम आग पर हल्का कलर बदलने तक भून ले।

  3. 3

    खोया में पाउडर चीनी डालिये और लगातार चलाते हुये मिक्स कीजिये, चीनी खोया में अच्छी तरह मिक्स होने पर कोको पाउडर डालिये और मिश्रण को लगातार चलाते हुए 3-4 मिनिट तक पकाइये।

  4. 4

    मिश्रण को चैक कीजिये कि वह जमने वाली हो गया है(चैक करने के लिये कढ़ाई से थोड़ा सा मिश्रण लेकर प्याली में गिरायें और ठंडा होने पर उंगली और अंगूठे की सहायता से चिपका कर देंखें मिश्रण हाथ पर जमने लग जाता है)

  5. 5

    अब मिश्रण जमने के लिए तैयार है।प्लेट में थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कर कीजिये, मिश्रण को प्लेट में डालिये और एक जैसा फैला दीजिये, मेवे मिश्रण के ऊपर डालकर, चम्मच से दबा दीजिये, ताकि मेवे के टुकड़े बर्फी में सैट हो जाय।

  6. 6

    4-5 घंटे में चॉकलेट बर्फी जमकर तैयार हो जाती है।चॉकलेट बर्फी को अपने मन पसन्द आकार के टुकड़ों में काट ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
priyanka porwal
priyanka porwal @priyankaporwal
पर
Raebareli

Similar Recipes