गोभी मटर की सब्जी (Gobhi Matar ki sabi recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra

गोभी मटर की सब्जी (Gobhi Matar ki sabi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामगोभी
  2. 1 कटोरीमटर
  3. 2टमाटर
  4. 2आलू
  5. 1"अदरक
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1चम्मचथनिया
  9. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचखटाई
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1 चुटकीहीँग
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. थोड़ीथनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गोभी को सही से साफ करके काट ले मटर छील कटोरी मे कर ले मीडियम साइज के आलू को छील कर छोटे छोटे आठ टुकड़े कर ले सभी सब्जी अच्छे से धोले अब कढाई मे तेल डालकर हीँग जीरा तडकाए ।फिर अदरक हरी मिर्च महीन काटकर डालें।

  2. 2

    अब इसमें सभी मसाले डालकर 2 मिनट भूनें फिर सभी सब्जियों मिलाकर भुने 3-4 भुनने दे तबतक टमाटर काट ले फिर सब्जी मे डाल देउसके बाद अचछे से मिला ले अब ऊपर से नमक मिला ए

  3. 3

    उसके बाद ढककर सब्जी पकने दे 5-7 मिनट बाद सब्जी चलाए फिर चैक करे सब्जी गली कि नहीं अगर गल गई हो तो से खोल कर भुनलें और सब्जी मे जो पानी रह गया है वह सूखा ले और अगर न गली हो तो 5 मिनट के लिए फिर ढक कर पकाएं तब भुने उसके बाद इसमें खटाई व गर्म मसाला मिलाएं ऊपर से धनिया पत्ती डालकर पराठी पूरी या दाल चावल के साथ खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes