गोभी कोरमा विद ग्रीन गार्लिक (gobi korma with green garlic recipe in Hindi)

Renu Jotwani
Renu Jotwani @cook_26902417

#GA4 #week24 #Cauliflower #Garlic
गोभी और हरी लहसुन पत्ती को मिक्स करके हमने गोभी कोरमा विद ग्रीन गार्लिक वेजिटेबल बनाई है ।यह बहुत जल्दी बन जाती है और खाने में भी स्वादिष्ट लगती है।

गोभी कोरमा विद ग्रीन गार्लिक (gobi korma with green garlic recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#GA4 #week24 #Cauliflower #Garlic
गोभी और हरी लहसुन पत्ती को मिक्स करके हमने गोभी कोरमा विद ग्रीन गार्लिक वेजिटेबल बनाई है ।यह बहुत जल्दी बन जाती है और खाने में भी स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
तीन लोग
  1. 250 ग्रामगोभी थोड़ी बारीक कटी हुई और थोड़ी बड़े पीस कटे हुए।
  2. 2छोटे प्याज़ बारीक कटे हुए
  3. 3छोटे टमाटर बारीक कटे हुए
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक बारीक कटा हुआ
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1 चम्मचधनिया पत्ती कटी हुई
  7. 1 चम्मचमेथी पत्ता कटा हुआ
  8. 1 चम्मचहरी लहसुन पत्ता कटा हुआ
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/4 चम्मचहल्दी
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचमैगी मसाला
  14. 1 चम्मचतेल
  15. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    गोभी को कढ़ाई में पानी डालकर गैस पर एक उबाल दिलवा एंगे जिससे उसमें अगर कीड़े होंगे तो मर जाएंगे।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डालकर बड़े गोभी के पीस नमक डालकर फ्राई करके निकाल लेंगे।तेल में जीरा डालकर हरी मिर्च बारीक कटी हुई और बारीक प्याज़ कटा हुआ डालकर हल्का भून लेंगे।

  3. 3

    प्याज हल्का गुलाबी होने पर बारीक कटी हुई अदरक,नमक स्वाद अनुसार,1/4 टी स्पून हल्दी,1/4 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर,1 टी स्पून धनिया पाउडर,1/2 टी स्पून मैगी मसाला डालकर मिलाएंगे।फिर बारीक कटी हुई गोभी डालकर 5 मिनट तक ढककर पकायेंगे। 5 मिनट बाद कटी हुई मेथी पत्ता और कटे टमाटर डालकर 2 मिनट तक पकायेंगे।

  4. 4

    अब बारीक कटी हुई लहसुन पत्ती डालकर 2 मिनट तक पकाएं। अब गैस बंद कर देंगे। लीजिए तैयार हो गई गोभी कोरमा विद ग्रीन गार्लिक को बाउल में पलट कर तली हुई गोभी के फूलों और हरे धनिया पत्ती से गार्निश करेंगे। इसे आप रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Jotwani
Renu Jotwani @cook_26902417
पर

Similar Recipes