गोभी मुसल्लम (gobi musallam recipe in Hindi)

Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 से 3 लोग
  1. 1 छोटा फूल (फूल गोभी)
  2. 1/4- चम्मच काली मिर्च पाउडर
  3. 1/4- चम्मच चाट मसाला
  4. 1- चम्मच तिल का तेल
  5. 1- चम्मच अ नींबू का रस
  6. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक छोटा फूल (फूल गोभी) का लेकर उसे अच्छे से साफ कर लें। और एक पतीले में एक गिलास पानी ले नमक डालकर गोभी के फूल को उसमें थोड़ी देर उबलने दें। गोभी को हल्का सा सॉफ्ट करना है ज्यादा देर ना पकाएं नहीं तो वे टूटने लगेगी।

  2. 2

    गोभी हल्की सॉफ्ट हो जाए तो उसे टिशू पेपर पर निकाल ले गोभी में पानी नहीं रहना चाहिए थोड़ी देर बाद उस पर एक चम्मच तिल का तेल अच्छे से लगाकर मल दें।

  3. 3

    गोभी पर काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला और थोड़ा सा नमक डाल कर अच्छे से फैला दें नमक ध्यान से डालें गोभी को उबालते समय भी हमने नमक डाला था।

  4. 4

    ओटीजी को 10 मिनट के लिए प्री हिट करें। उसके बाद बेकिंग ट्रे पर गोभी को रखें और 200 डिग्री पर 15 मिनट गोभी को बेक होने दें।

  5. 5

    15 मिनट बाद गोभी अच्छी क्रिस्पी बेक हो चुकी है अब इसे अपने मनपसंद आकार में काटें और अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें तो उम्मीद करती हूं आपको यह गोभी मुसल्लम की रेसिपी जरूर पसंद आई होगी आप भी इसे जरूर ट्राई करें। धन्यवाद
    Sumanjli Meshi-Da-Dhaba

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892
पर
मुझे खाने से प्यार करना मेरे डैडी जी ने सिखाया। मेरे डैडी जी बहुत ही अच्छे कुक हैं। सिंपल से खाने को स्वादिष्ट बनाना व खूबसूरती से पेश करना यह सब मैंने अपने डैडी जी से सीखा है। मेरे गुरु मेरे माता पिता जी जिनके प्यार और आशीर्वाद से आज मैं यहां तक पहुंची। अब मुझे भी खाने से प्यार है खाना बनाना खाना खिलाना मेरे लिए एक जुनून बन चुका है। मैं दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी ग्रुप के सभी एडमिनस का जिन्होंने हमारे अंदर छुपे इस हुनर को दिखाने के लिए इतना बड़ा और इतना खूबसूरत प्लेटफार्म हमें दिया।🙏
और पढ़ें

Similar Recipes