सूजी बेसन ढोकला (Suji Besan Dhokla recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#Feb4
अचानक मेहमान आनेवाले हो तब चाय के या भोजन के संग परोसे। ना भिगोना ना पीसने का झंझट। झटपट थोड़े समय में आसानी से स्वादिष्ट ढोकला तैयार होता है।

सूजी बेसन ढोकला (Suji Besan Dhokla recipe in Hindi)

#Feb4
अचानक मेहमान आनेवाले हो तब चाय के या भोजन के संग परोसे। ना भिगोना ना पीसने का झंझट। झटपट थोड़े समय में आसानी से स्वादिष्ट ढोकला तैयार होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
6 लोग
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 1/2 कपरवा
  3. 1/2 कपदही
  4. 2+ 1/2 टेबल स्पून तेल
  5. 1& 1/2 टी स्पून नमक
  6. 1/8 टी स्पूनहल्दी
  7. 2हरी मिर्च पिसी हुई
  8. 1 टी स्पूनचीनी
  9. 2 चुटकीलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनइनो
  11. 1 टी स्पूनराई
  12. 2हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  13. 6-7कड़ी पत्ता
  14. 1/4 टी स्पूनहींग
  15. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन छान ले

  2. 2

    अब उसमे रवा, दही, पिसी हुई हरी मिर्च, नमक, चीनी, हल्दी और 1/2 टेबल स्पून तेल डालके अच्छे से मिला लें। 1/2 कप पानी डालके घोल तैयार करके दस मिनिट ढक के रखे।

  3. 3

    एक छौंके की कड़ाई में 2 टेबल स्पून तेल गरम करने रखे। उसमे राई डाले। राई तिडक जाए तब कटी हुई हरी मिर्च, कड़ी पत्ता और हींग डाले।ओ

  4. 4

    अब 1/4 कप पानी डालके उबाल ले।

  5. 5

    एक बड़े बर्तन में दो गिलास पानी गरम करने रखे। उसमे स्टैंड रखे। चिकनाई लगी हुई थाली रखे।

  6. 6

    अब तैयार किए हुए बेसन के घोल में 1/2 टी स्पून ईनो फ्रूट सॉल्ट डाले। उपर से दो टेबल स्पून पानी डालके अच्छे से मिला लें। अब थाली में पलट ले। उपर से लाल मिर्च पाउडर छिड़क कर, बर्तन को ढक के दस मिनिट भाप में पका ले।

  7. 7

    अब थाली निकाल कर ढोकला ठंडा हो जाए तब काट ले।

  8. 8

    ऊपर से तैयार किया हुआ छौंके का पानी डाले और प्लेट में निकाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes