सेवई की खीर(Sewai ki kheer recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

महिला दिवस की आप सभी को बहुत शुभकामनाएं।आज की यह रेसिपी मैं अपनी मम्मी और भाभी को डेडिकेट करती हूँ।इन्हें मशीन की सैंवई और हाथ से जवे बनाने का बहुत शौक था।मेरी मम्मी पीपे भर के सैंवईयां बनाती थी और मीठी व नमकीन बना कर हमें खिलाती थी। उन्हें सैंवई की खीर बहुत पसंद थी। यह खीर उन्हें समर्पित है।
#WD

सेवई की खीर(Sewai ki kheer recipe in Hindi)

महिला दिवस की आप सभी को बहुत शुभकामनाएं।आज की यह रेसिपी मैं अपनी मम्मी और भाभी को डेडिकेट करती हूँ।इन्हें मशीन की सैंवई और हाथ से जवे बनाने का बहुत शौक था।मेरी मम्मी पीपे भर के सैंवईयां बनाती थी और मीठी व नमकीन बना कर हमें खिलाती थी। उन्हें सैंवई की खीर बहुत पसंद थी। यह खीर उन्हें समर्पित है।
#WD

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8मिनट
1लोग
  1. 1गिलास दूध
  2. 1/4बाउल सैंवई
  3. 2 बड़े चम्मचचीनी
  4. 1 चम्मचकेसर इलायची का सिरप
  5. आवश्यकतानुसारथोड़े बादाम,पिस्ता कतरन और किशमिश
  6. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

8मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कड़ाही में जरा सा घी डालकर गैस पर गरम होने रखें।उसमें सैंवइयां डाल कर भूने।

  2. 2

    सैंवइयां भुन जाए तब गिलास भर कर दूध डाल दें और चलाते हुए पकाएं।

  3. 3

    फिर चीनी मिला लें और केसर,इलायची का सिरप डालें।

  4. 4

    सैंवइयां पक जाए तब बादाम पिस्ता,किशमिश डाल दें।लीजिये स्वादिष्ट खीर तैयार हो गई।गरम या ठंडी कैसी भी खायें स्वाद लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes