चटपटी केले की सब्जी (Chatpati kele ki sabzi recipe in hindi)

Reshma
Reshma @cook_28586258
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 चम्मचतेल
  2. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  6. 6-7लहसुन की कालिया
  7. 1 टुकड़ाअदरक
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 2प्याज़
  10. 1/2 कपफ्रेश दही
  11. 500 ग्रामकच्चा केले

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    केले को धो कर छिल ले और इसे कट कर ले

  2. 2

    अब ग्राइंडर कर में लेहसुन प्याज़ और टमाटर अदरक को डाल कर पेस्ट बना ले

  3. 3

    गैस चालू करके एक कढ़ाई को रखे और तेल डाल कर गरम करे फिर उसमे सारे कटे हुए केले को फ्राई कर ले और निकाल के

  4. 4

    अब उसी कढ़ाई में बचा हुए तेल में जीरा डाल दे जब तड़कने लगे तो उसमे प्याज़ को डाल दे अब पेस्ट को भी डाल दे और 1 से 2 मिनट भून ले फिर सारे सुखे पाउडर मसले लो डाल दे और 5 मिनट भून ले लो फ्लेम पर फिर धनी को डाल कर मिक्स करे नमक स्वादानुसार डाल देंऔर थोड़ा पानी डाल

  5. 5

    अब केले लो डाल कर मिक्स करे फिर पानी डाल कर ढक दे 5 मिनट तक पकने दे और गैस बंद कर दें और उपर से धनिया पट्टी डाल दे फिर इसे रोटी पराठा या चावल के सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Reshma
Reshma @cook_28586258
पर

Similar Recipes