कढ़ाई पनीर (Kadai paneer recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#np2
कढ़ाई पनीर अपने विशेष स्वाद के कारण एक लोकप्रिय सब्ज़ी के रूप में बनाई जाती है। मैंने इसे आज लोहे की कढ़ाई में बनाया, इससे इसका स्वाद और बढ़ गया।

कढ़ाई पनीर (Kadai paneer recipe in Hindi)

#np2
कढ़ाई पनीर अपने विशेष स्वाद के कारण एक लोकप्रिय सब्ज़ी के रूप में बनाई जाती है। मैंने इसे आज लोहे की कढ़ाई में बनाया, इससे इसका स्वाद और बढ़ गया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
4log
  1. कढ़ाई पनीर मसाला -
  2. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  3. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  4. 2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  6. प्याज़ -टमाटर के पेस्ट के लिए -
  7. 2 टी स्पूनतेल
  8. 1प्याज़ कटा हुआ
  9. 3-4लहसुन की कली कटी हुई
  10. 1 इंचअदरक कटा हुआ
  11. 2हरी मिर्च कटी हुई
  12. 2टमाटर कटे हुए
  13. ग्रेवी के लिए -
  14. 1 टेबल स्पूनघी
  15. 1तेज पत्ता
  16. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी पत्ती
  17. 1/4 कपप्याज़ के चौकोर टुकड़े
  18. 1/4 कपशिमला मिर्च के चौकोर टुकड़े
  19. 1/4 कपटमाटर के चौकोर टुकड़े
  20. 1हरी मिर्च कटी हुई
  21. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  22. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  23. स्वाद के अनुसारनमक
  24. आवश्यकतानुसार पानी
  25. 15-16पनीर के चौकोर टुकड़े कटे हुए
  26. 2 टेबल स्पूनताजी मलाई
  27. 2 टेबल स्पूनकटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    कढ़ाही पनीर मसाला के लिए सभी मसालों को हल्का भून लें और मिलाकर मसाला बना लें. आप चाहें तो ये सभी साबुत मसाले रोस्ट करके पीसकर मसाला तैयार करें।

  2. 2

    टमाटर प्याज़ के पेस्ट के लिए सभी सामग्री लें लें. पैन में तेल गर्म करें. लहसुन अदरक डालकर सौते करें. अब प्याज़ डालें और नर्म होने तक पकाएं।

  3. 3

    अब कटे टमाटर डालें और नर्म होने तक पकाएं. गैस बंद कर दें। ठंडा होने पर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें।

  4. 4

    लोहे की कढ़ाही को गर्म करें. घी डालें गर्म होने पर तेजपत्ता और कसूरी मेथी डालें और सौते करें.

  5. 5

    अब कटे प्याज़ और शिमला मिर्च डालें और कुछ देर सौते करें.

  6. 6

    कटे टमाटर और हरी मिर्च डालें, कुछ देर सौते करने के बाद हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालें और चलाये।

  7. 7

    अब प्याज़ टमाटर का पेस्ट डालें और अच्छी तरह मिक्स करें. तेल छोड़ने तक पकने दें. अब कढ़ाही पनीर मसाला डालें और मिलाएं.

  8. 8

    अब नमक मिलाएं. आवश्यकतानुसार पानी डालें और कुछ देर ग्रेवी को पकाएं.ग्रेवी में उबाल आने दें.

  9. 9

    जब ग्रेवी मनचाही गाढ़ी हो जाये तब इसमें ताजी मलाई या क्रीम मिलाएं और पनीर डालें.

  10. 10

    कुछ देर पकाकर गैस ऑफ कर दें. गरम मसाला और कटी धनिया मिलाएं.

  11. 11

    स्वादिष्ट कढ़ाही पनीर बनकर तैयार है, इसे नान, मिस्सी रोटी या चावल के साथ सर्व करें.

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes