ब्रेड सैंडविच के साथ वेज कटलेट

AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA
AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA @Akansha123
Prayagraj
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 8पीस ब्रेड
  2. 3-4उबले हुए आलू
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 50 ग्रामकद्दूकस किया हुआ पनीर
  6. 1/2 कटोरीमक्के के दाने
  7. 1शिमला मिर्च
  8. 1/2खीरा कद्दूकस किया हुआ
  9. 1चुकंदर
  10. 1-2गाजर
  11. 1 कटोरीब्रेड का चूरा
  12. 1/2 कटोरीसेवई
  13. 1/2 कटोरीहरी चटनी
  14. 1/2 कटोरीमक्खन
  15. 1/2 कटोरीटमाटर सॉस
  16. 1/2 कटोरीभुनी मूंगफली
  17. 1गड्डी हरा धनिया
  18. 1/2 इंचटुकड़ा अदरक
  19. स्वाद अनुसारनमक
  20. 2 कटोरीतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोलें। गाजर,पनीर,खीरा को कद्दूकस कर लें तथा प्याज,टमाटर,शिमला मिर्च को बारीक काट लें । इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर ब्रेड में लगाने के लिए अलग रख लें । मिक्सी के जार में हरी मिर्च, धनिया,अदरक,नमक,भुना जीरा, डालकर हरी चटनी तैयार कर ले।

  2. 2

    उबले आलुओं तथा चुकंदर को कद्दूकस कर लें । इसमें गाजर,शिमला मिर्च,इच्छा अनुसार टमाटर,मूंगफली डालकर मिश्रण को अच्छी तरह गूंथ लें । इसमें कटलेट बनाएं ।एक प्लेट में ब्रेड का चूरा तथा सेवई का चूरा रखें । कटलेट को इससे अच्छी तरह लपेट कर 10 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।

  3. 3

    ब्रेड के स्लाइस में मक्खन लगाएं । एक स्लाइस पर हरी चटनी तथा दूसरी स्लाइस पर टमाटर सॉस लगाएं । इसके ऊपर ब्रेड के भरावन के लिए बनाए गए मिश्रण को लगाएं ।हरी चटनी के स्लाइस को ऊपर से लगाएं और इसे धीमी आंच पर सैंडविच मेकर में डालकर सैंडविच तैयार कर ले। एक कड़ाही में तेल गर्म करके कटलेट भी फ्राई कर लें ।इन दोनों को एक साथ परोसे यह चाय कॉफी के साथ और भी स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
AKANSHA SANJAY SRIVASTAVA
पर
Prayagraj

कमैंट्स

Similar Recipes