दाल -बाटी(daal -baati recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#NP2
मुँह में पानी ला दे ऐसा है राजस्थान का फेमस व्यंजन दाल बाटी .... क्या छोटे क्या बड़े सभी की पसंदीदा डिश हैं दाल बाटी. इसकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज हर जगह आपको दाल बाटी मिल जाएंगी. मैंने मूंग, उड़द, अरहर की मिक्स दाल बनाई है यह दाल बाटी के साथ बहुत अच्छी लगती है. हमारी तरफ दाल बाटी के साथ भरता भी पसंद किया जाता हैं. इसलिए मैंने दाल- बाटी के साथ भरता भी सर्व किया है |

दाल -बाटी(daal -baati recipe in hindi)

#NP2
मुँह में पानी ला दे ऐसा है राजस्थान का फेमस व्यंजन दाल बाटी .... क्या छोटे क्या बड़े सभी की पसंदीदा डिश हैं दाल बाटी. इसकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज हर जगह आपको दाल बाटी मिल जाएंगी. मैंने मूंग, उड़द, अरहर की मिक्स दाल बनाई है यह दाल बाटी के साथ बहुत अच्छी लगती है. हमारी तरफ दाल बाटी के साथ भरता भी पसंद किया जाता हैं. इसलिए मैंने दाल- बाटी के साथ भरता भी सर्व किया है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 सर्विंग
  1. बाटी की सामग्री-----
  2. 1+ 1/2 कप गेहूँ का मोटा आटा
  3. 3 चम्मचघी या ऑयल
  4. 3 चम्मचमलाई या दही
  5. 1/2 चम्मचया स्वाद के अनुसार नमक
  6. पानी जरुरत के अनुसार
  7. दाल की सामग्री-------
  8. 1बड़ी कटोरी मूंग, अरहर और उड़द की दाल
  9. 2छोटे टमाटर (बारीक कटे)
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1/2नींबू का रस
  12. स्वाद के अनुसार नमक
  13. दाल छौंकने की सामग्री--------
  14. 1/2प्याज बारीक कटा
  15. 1/2 चम्मचअदरक बारीक कटा
  16. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  17. 1 चम्मचजीरा
  18. 1/3 टी स्पूनलालमिर्च पाउडर
  19. 1/3 टी स्पूनगरम मसाला
  20. 1चुटकीहींग
  21. घी जरूरत के अनुसार

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम हम बाटी के लिए आटा तैयार कर लेंगे. बड़े बर्तन में आटा लें और उसमें नमक,मलाई या घी डालें. (आप आटे में अजवाइन भी मिला सकते हैं)इस तरह आटे में मोयन डालने से बाटियां सॉफ्ट बनती है. सभी सामग्री को दोनों हाथों से खूब मिलाकर मिक्स कर लें |

  2. 2

    थोड़ा -थोड़ा पानी डालते हुए सॉफ्ट आटा गूंथ लें और 15 मिनट के लिए ढक दें |

  3. 3

    मूंग, उड़द और अरहर की दाल को साफ करके 30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें. समय के बाद कुकर में सभी दालें,हल्दी नमक एक गिलास पानी डालें |

  4. 4

    इसी समय बारीक कटे हुए टमाटर भी दाल में मिला ले और तीन से चार सीटी लगा ले. मिक्स दाल तैयार हैं | (टमाटर को इसी स्टेप में डालकर पकाने का फायदा यह होता हैं कि दाल के साथ टमाटर भी स्टीम हो जाता है और छौंक में ज्यादा घी की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है)

  5. 5

    छौंक वाले पैन में घी गर्म कर हींग डालें.कुछ सेकेन्ड बाद जीरा डालें. फिर क्रमशः हरी मिर्च, प्याज और अदरक डालें और प्याज़ के लाल होने पर गर्म मसाला, लालमिर्च पाउडर,हरी धनिया डालें और 10 सेकेन्ड बाद ही दाल में छौंक दें. अब दाल में नींबू का रस मिलाकर चला दें. मिक्स दाल पूरी तरह से तैयार है |

  6. 6

    बाटी जिसमें भी बनाना है उसे प्री हिट कर लेंगे.मैंने अप्पम पैन में बनायी हैं इसलिए उसे घी से ग्रीस कर लिया है.अब आटे से गोल लोइयां बनाकर चित्र अनुसार बाटी का शेप दें और नाइफ या किसी और चीज़ से प्लस के मार्क लगाएं |

  7. 7

    अब सभी बाटियों को लो फ्लेम पर सेके.2-3 मिनट बाद इन्हें पलट दें. इसी तरह उलट- पुलट कर और कवर कर सभी बाटियों को सेके. जो बाटी सींक जाए उसे प्लेट में निकाल ले.एक बड़े बाउल में घी निकाल कर इसमें बाटी डुबो दें.3-4 मिनट तक इसी में बाटी रहने दें फिर सर्विंग प्लेट में निकाल ले |

  8. 8

    स्वादिष्ट बाटियां तैयार हैं |

  9. 9

    गरमा -गरम दाल बाटी को आप सलाद, चटनी और भरता के साथ सर्व कर सकते हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes