चुकन्दर आटा बाटी और पंचमेल दाल

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#psm
डाल बाटी राजस्थान का प्रमुख व्यंजन है, जोकि राजस्थान के हर घर मै बनाया जाता है.
बाटी को घी मै डुबा कर खाया जाता है, वैसे तो बाटी को गेहूं के मोटे आटे से बनाया जाता है , लेकिन मैंने इसको ज्यादा पौष्टिक बनाने के लिए गेहूं के आटे के साथ चुकन्दर को उबालकर पीस कर उसका पेस्ट मिलाया है.

चुकन्दर आटा बाटी और पंचमेल दाल

#psm
डाल बाटी राजस्थान का प्रमुख व्यंजन है, जोकि राजस्थान के हर घर मै बनाया जाता है.
बाटी को घी मै डुबा कर खाया जाता है, वैसे तो बाटी को गेहूं के मोटे आटे से बनाया जाता है , लेकिन मैंने इसको ज्यादा पौष्टिक बनाने के लिए गेहूं के आटे के साथ चुकन्दर को उबालकर पीस कर उसका पेस्ट मिलाया है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा १५मिनिट
४ लोग
  1. 250 ग्रामगेहूं का मोटा आटा
  2. 100 ग्राममोटा बेसन
  3. 1 कप चुकन्दर का पेस्ट
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मच अजवाइन
  6. 2 चम्मच घी
  7. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  8. आवश्यकता अनुसारपानी
  9. 1/2 कटोरी घी बाटी डुबाने के लिए
  10. डालके लिये सामग्री—-
  11. 1/4 कटोरी मूंग धुली दाल
  12. 1/4 कटोरी उड़द धुली डाले
  13. 1/8 कटोरी चना दाल
  14. 1/8 कटोरी अरहर दाल
  15. 1/8 कटोरी मसूर दाल
  16. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  17. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  18. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1/2 चम्मच ज़ीरा
  20. 1/4 चम्मच हींग
  21. 2 बड़ा चम्मच घी
  22. 1/2 चम्मच कटी हरी मिर्च
  23. 1/2 चम्मच कटी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

१ घंटा १५मिनिट
  1. 1

    बाटी का आटा गुथने के लिए एक बड़े बरतन मै गेहूं का आटा, बेसन, और घी डाल कर अंगुलियों से अच्छी तरह मिलाएँगे.

  2. 2

    चुकन्दर का पेस्ट, नमक, बेकिंग पाउडर,अजवाइन डाल कर मध्यम सक्त आटा गुथेंगे अगर ज़रूरत होगी तो थोड़ा पानी डालेंगे.

  3. 3

    आटे से बड़े नींबू के आकर की बाटी बना कर पहले से गरम ओवन मै १८० डिग्री तापमान पर ३५-४० मिनिट तक पकाएँगे, पिघले हुए घी मै डुबाएँगे.

  4. 4

    डाल बनाने का तरीका—

  5. 5

    सभी दलों को अच्छी तरह से धो कर ७ कटोरी पानी,हल्दी, धनिया पाउडर, लालमिर्च और नमक डालकर १५ -२० मिनिट तक गलने तक पकाएँगे.

  6. 6

    एक पैन मै घी गरम करेंगे, जीरा डाल कर चटकने तक पकाएँगे उसके बाद हींग डाल देंगे इस मिश्रण को डाल मै मिला देंगे,

  7. 7

    डाल को एक सर्विंग बाउल मै निकाल लेंगे, एक छोटे पैन मै एक चम्मच घी डालकर गरम करेंगे कुटी हुई मिर्च डाल कार डाल केऊपर डालदेंगे.

  8. 8

    कटी हरीमिर्च और हरे धनिया से सजा कर बाटी के साथ परोसें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes