राज्यस्थानी दाल बाटी चूरमा (Rajasthani dal baati churma recipe in Hindi)

Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051

#ebook2020
#State1
#वीक1_राज्यस्थान
आज मैंने इस स्टेट के अनुसार यहाँ की टडीशनल ,यमी दाल बाटी चूरमे की रेसिपी तैयार की है आईए देखे इसे कैसे बनाना है

राज्यस्थानी दाल बाटी चूरमा (Rajasthani dal baati churma recipe in Hindi)

#ebook2020
#State1
#वीक1_राज्यस्थान
आज मैंने इस स्टेट के अनुसार यहाँ की टडीशनल ,यमी दाल बाटी चूरमे की रेसिपी तैयार की है आईए देखे इसे कैसे बनाना है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

कुछ ही सयम
एक ही मै
  1. दाल के लिए_
  2. 1 कपपंचमेल दाल
  3. सभी 2 बडे चम्मच ले (1 कप)चना दाल अरहर दाल संतरी मसर की दाल उड़द दाल और मूंग दाल
  4. तड़के के लिए_
  5. 1 बडा़ चम्मच देसी घी
  6. चुटकीहींग
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा
  8. 1 छोटा चम्मचसरसों
  9. 7-8 करी पत्ता
  10. 1 छोटा चम्मचअदरक पेस्ट
  11. 1 चम्मच बारीक कटा लहसुन
  12. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  13. 1बड़ा बारीक कटा हुआ प्याज
  14. 1बड़ा बारीक कटा टमाटर
  15. मसालों में_
  16. 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  17. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1 कपपानी
  20. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  21. 1 छोटा चम्मचनमक
  22. आवश्यकता अनुसार बारीक कटा हरा धनिया
  23. बाटी के लिए_
  24. 2 कप गेहूँ का आटा
  25. 1/2 कपसूजी
  26. 4 चम्मचदेसी घी
  27. 1 छोटा चम्मचनमक
  28. 1 छोटाअजवाइन
  29. 2 चुटकीबेकिंग सोडा
  30. 1/4 कप पानी
  31. चूरमे के लिए_
  32. 2 से 3 पकी हुई बाटी
  33. 2 बड़ी चम्मच पाउडर चीनी
  34. 2 बड़े चम्मच बारीक कटे नटस बादाम ओर काजू
  35. 1/4 चम्मचईलाची पाउडर और 1 बडा़ चम्मच देसी घी
  36. 1/2 कपबाटी भिगोने के लिए टडीशनल तारीके में अलग से घी.

कुकिंग निर्देश

कुछ ही सयम
  1. 1

    पहले सारी दालो को अछे से धोकर पानी में1धंटे के लिए भिगो दे,भिगने पर दाले ऐसी दिखेगी

  2. 2

    फिर कुकर में दो कप पानी डालकर5से6सीटी (विसल) आने तक पका ले अब बाटी के लिए आटा गूद कर तैयार करे एक बडे़ बर्तन में आटा,सूजी,घी और बाटी की सारी सामग्री डाल कर अछे से मिला ले आटा बधना चाहिए

  3. 3

    अब फिर पानी डालते हुये आटा गूद कर तैयार करे आटा तैयार है इसे20मिनट की रैस्ट दे और साथ में फिर दाल का तड़का तैयार करे कढ़ाई में घी डाले और गरम करे

  4. 4

    अब जीर,सरसों ओर लहसुन डालकर फराई करे साथ में हरी मिर्च,प्याज, टमाटर ओर करीपता डालकर साथ ही नमक भी डाले अब टमाटर सौफट होने तक पकाये

  5. 5

    सारे मसालों को ऊपर डालते हुये हुये मसाला भूनने तक पकाये अब पकी दाल ओर पानी डालकर उबालें आने तक और आखिर में गरम मसाला डालते दाल के पूरा मिलने तक पकाये

  6. 6

    फिर दाल तैयार है इसमें हरा धनिया डाले ओर एक तरफ रख दे,बाटी बना कर अब तैयार करे आटे से लोईया बनाकर सारी बाटी तैयार कर ले

  7. 7

    एक कढ़ाई में गरम डाले गरम करके हलका ढक कर, बाटी को अछे से पलट पालक कर शेक ले और तंदूरी टडीशनल फलेवर के लिए इसे थोड़ा गैस पर जाली सटेड में पका ले,बाटी भी अब तैयार है

  8. 8

    चूरमा बनाने के लिए एक मिक्सर में2से3बाटी को गरैड कर ले फिर कढाई में घी डालकर इसे थोड़ा ओर भून ले,चीनी ईलाची पाउडर और नटस डालकर2से3मिनट पका ले

  9. 9

    चुरमा तैयार होने के बाद सब को टडीशनल तरीके एक थाली में सजा कर परोसे

  10. 10

    सर्व करे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051
पर

Similar Recipes