दाल बाटी चूरमा (Dal baati churma recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#ebook2020
#state1
दाल बाटी चूरमा राजस्थान का प्रमुख भोजन है. आज मैंने भी मूंग की दाल, बाटी और चूरमा बनाया। बाटी मैंने अप्पे पैन में बनाई. बहुत बढ़िया बनी, घर में सबको बहुत पसंद आई.

दाल बाटी चूरमा (Dal baati churma recipe in hindi)

#ebook2020
#state1
दाल बाटी चूरमा राजस्थान का प्रमुख भोजन है. आज मैंने भी मूंग की दाल, बाटी और चूरमा बनाया। बाटी मैंने अप्पे पैन में बनाई. बहुत बढ़िया बनी, घर में सबको बहुत पसंद आई.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 2 घंटे
4लोग
  1. दाल के लिए -
  2. 1 कपधुली मूंग दाल
  3. 3-4 कपपानी
  4. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  5. 1 1/2 टी स्पूननमक
  6. 3 टेबल स्पूनकटा हरा धनिया
  7. तड़का के लिए -
  8. 1/2 टी स्पूनजीरा
  9. चुटकी हींग
  10. 2साबुत लाल मिर्च सूखी
  11. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  13. 1 टेबल स्पूनघी
  14. बाटी के लिए -
  15. 4 कपगेहूं का आटा
  16. 1/4 कपघी
  17. 1 टी स्पूननमक
  18. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  19. आवश्यकता अनुसार पानी
  20. आवश्यकता अनुसारघी बाटी सर्व करने के लिए
  21. चूरमा के लिए -
  22. 5-6बाटी
  23. 2 टेबल स्पूनघी
  24. 3-4 टेबल स्पूनचीनी पाउडर
  25. चुटकी इलायची पाउडर
  26. 2-3 टेबल स्पूनमेवे (किशमिश, काजू, बादाम, पिस्ता)
  27. 1 टी स्पूनगुलाब की सूखी पत्तियाँ

कुकिंग निर्देश

लगभग 2 घंटे
  1. 1

    दाल के लिए मूंग दाल को धोकर कुकर में डालें, हल्दी, नमक और पानी के साथ एक सीटी आने तक पकाएं. भाप निकलने पर एक तड़का पैन में घी गर्म करें, हींग, जीरा, साबुत लाल मिर्च तड़काएं, कश्मीरी लाल मिर्च डालें, गैस बंद करें और तड़के को दाल में डालें. गरम मसाला और हरी धनिया मिलाएं। दाल तैयार है.

  2. 2

    बाटी के लिए आटे में नमक, बेकिंग सोडा और घी मिलाएं, पानी की सहायता से कुछ नर्म आटा गूंध लें. अप्पे पैन गर्म करें, तब तक आटे से छोटी छोटी बॉल्स बना लें. अप्पे पैन के हर खाने में थोड़ा घी लगाएं और बाटी डालें, धीमी आंच ओर कुछ देर ढककर पकाएं.

  3. 3

    फिर ढक्कन हटाकर घुमा घुमाकर सुनहरी होने तक पकाएं. आंच को निम्न मध्यम रखें और बीच बीच में देखते रहें. बाटी को निकालकर सबपर घी लगा लें.

  4. 4

    चूरमा के लिए 5-6बाटी को तोड़ लें और मिक्सर में पीस कर पाउडर बना लें. पैन में घी पिघलाएं और बाटी पाउडर को सुनहरा और अच्छी खुसबू आने तक भून लें. अब एक प्लेट में निकाल लें, ठंडा हो जाने पर चीनी पाउडर, इलाइची पाउडर, मेवा और गुलाब की पत्तियाँ मिलायें.

  5. 5

    सभी तैयार सामग्री को थाली में सजायें और सलाद, अचार और किसी भी सूखी सब्जी के साथ सर्व करें। पधारो म्हारे देश 🙏😍

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes