दाल बाटी (Dal bati recipe in Hindi)

Archana Gupta
Archana Gupta @cook_28629236

#np2

दाल बाटी एक अनोखी और स्वादिष्ट रेसिपी है। यह हम सबको खाने में बेहद प्रिय है।

दाल बाटी (Dal bati recipe in Hindi)

#np2

दाल बाटी एक अनोखी और स्वादिष्ट रेसिपी है। यह हम सबको खाने में बेहद प्रिय है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-45 मिनट
4 लोग
  1. आटा लगाने अनुसार
  2. 4 कपआटा
  3. 2 कपबेसन
  4. 1 कपसूजी या रवा
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1 बड़ा चम्मचरिफाइंड ऑयल
  8. आवश्यकतानुसार पानी
  9. दाल बनाने के लिए
  10. 1+1/2 कप अरहर की दाल
  11. 1 कपचना दाल
  12. 1/3 कपमूंग की दाल
  13. 1/2 कपउड़द की दाल
  14. आवश्कता अनुसार पानी
  15. दाल के छौके के लिए
  16. 1 बड़ा चम्मचदेसी घी
  17. 2 चुटकीहींग
  18. 1 छोटा चम्मचजीरा
  19. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर
  20. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  21. 2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  22. भरावन के लिए
  23. 4-5मीडियम साइज उबले आलू मैश किए हुए
  24. स्वादानुसारनमक
  25. स्वादानुसारमिर्च
  26. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  27. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  28. बाटी सेकने के लिए
  29. 4-5 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

30-45 मिनट
  1. 1

    एक थाली में आटा, रवा, बेसन ले और उसमें नमक, बेकिंग सोडा और रिफाइंड ऑयल डालें और मिलाए। अब पानी डाल कर डोह तैयार करें।

  2. 2

    सारी दालों को बिनकर साफ करदें। उसके बाद उसको पानी से अच्छी तरह से धुल लें। फिर कुकर में सारी दालो को डालकर उसमें पानी डालें। नमक और हल्दी डाल कर गैस पर चढ़ाएं। 1-2 सिटी आने पर गैस बंद कर दें।

  3. 3

    अब हम दाल का छौका लगाएंगे। एक चमचा ले उसमे घी डाले और उसमे सारे मसालों को डालें और पकाँए।पक जाने पर चमचे को कुकर मे डाल दें। अब आपकी दाल तैयार है।

  4. 4

    अब हम भरावन बनाएगे । ऊपर लिखी भरावन की सारी सामग्री एक प्याले में लें और अच्छी तरंह से मिलायें।
    अब आपका भरावन तैयार है।

  5. 5

    अब हम बाटी तैयार करेंगे।हम अप्पे मे बाटी बना रहे हैं। अब अप्पे स्टैंड के खानो मे घी लगाएँ। आटे की छोटी-छोटी लोईया तोडे, उन्हें चपटा करें और उसमें भरावन भर कर उन्हें बन्द करके लोई बना लें। इसी तरह से सारी लोईया तैयार कर ले।

  6. 6

    अप्पे स्टैंड को गैस पर चढ़ाएं, उसमे बाटी रखें और घी डाल डाल कर और उलट पलट कर बाटी सेकें। अब आपकी दाल बाटी तैयार है। इसे गरम गरम परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Gupta
Archana Gupta @cook_28629236
पर

Similar Recipes