कटहल‌ की‌ मसालेदार सब्जी(Kathal ki masaledar sabzi recipe in hindi)

 Prabha agarwal
Prabha agarwal @cook_29002922
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोकटहल
  2. 2,3प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 7,8कलिया लहसुन
  5. 3,4हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हरा धनिया
  14. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहली कटहल को अच्छे से छक्कों में तेल लगा कर काट लें।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल डालें कटहल को पहले भून कर निकाल ले अब उसे तेल में जीरा डालें फिर बारीक कटी प्याज़ अदरक लहसुन हरी मिर्च डालें आप चाहे तो इसका पेस्ट भी बना सकते हैं

  3. 3

    जब यह मसाला पक जाए अब इसमें सारे सूखे मसाले डाल दें एक चम्मच पानी से ताकि मसाला जले नहीं फिर उसमें टमाटर को पीस कर डाले और अच्छे से भूनें।

  4. 4

    फिर कटहल डाल दे और सब अच्छे से मिलाकर थोड़ा पानी डाला ढक्कर पकने दें। यह थोड़ा सख्त होते इसलिए इसे पकने में ज्यादा समय लगता है।

  5. 5

    आखिर में अमचूर पाउडर, गरम मसाला,हरा धनिया डालकर गरमागरम रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Prabha agarwal
Prabha agarwal @cook_29002922
पर

Similar Recipes