सॉफ्ट स्पंजी दही बड़े (Soft Spongy dahi vade recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#NP4
दही बड़े तीज त्योहार पर बनने वाले प्रमुख पारंपरिक व्यंजनों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यह एक स्वादिष्ट और मुलायम व्यंजन है और होली पर तो हम इसे अवश्य ही बनाते हैं. उड़द की धुली दाल से बने और दही में डिप किए हुए सॉफ्ट- सॉफ्ट दही बड़े भला किसको नहीं पसंद होंगे ?? साथ में मीठी चटनी और हरी चटनी इसके स्वाद में चार चाँद लगा देते हैं.
आज मैं लाई हूं दही बड़े की ऐसी रेसिपी जिससे आपके दही बड़े एकदम सॉफ्ट और स्पंजी बनेंगे... इसे खाने वाला कट करते ही कह उठेगा भाई वाह दही बड़ा हो तो ऐसा रुई सा सॉफ्ट |

सॉफ्ट स्पंजी दही बड़े (Soft Spongy dahi vade recipe in Hindi)

#NP4
दही बड़े तीज त्योहार पर बनने वाले प्रमुख पारंपरिक व्यंजनों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यह एक स्वादिष्ट और मुलायम व्यंजन है और होली पर तो हम इसे अवश्य ही बनाते हैं. उड़द की धुली दाल से बने और दही में डिप किए हुए सॉफ्ट- सॉफ्ट दही बड़े भला किसको नहीं पसंद होंगे ?? साथ में मीठी चटनी और हरी चटनी इसके स्वाद में चार चाँद लगा देते हैं.
आज मैं लाई हूं दही बड़े की ऐसी रेसिपी जिससे आपके दही बड़े एकदम सॉफ्ट और स्पंजी बनेंगे... इसे खाने वाला कट करते ही कह उठेगा भाई वाह दही बड़ा हो तो ऐसा रुई सा सॉफ्ट |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1+ 1/2 कप उड़द की धुली दाल
  2. 500 ग्रामदही
  3. आवश्यकतानुसार किशमिश,चिरौंजी,कद्दूकस किया हुआ नारियल
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक बारीक कटा
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  6. आवश्यकतानुसार हरी धनिया
  7. 1 चम्मचभुना पिसा जीरा
  8. 1/3 चम्मचकाला नमक
  9. 1/3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  11. स्वादानुसारसादा नमक
  12. 2 चम्मचपिसी चीनी (दही में मिक्स करने के लिए)
  13. आवश्यकतानुसार ऑयल तलने के लिए
  14. आवश्यकतानुसार हरी चटनी(हरीधनिया, पुदीना,हरी मिर्च नींबू से बनी
  15. स्वादानुसारइमली की सोंठ वाली मीठी चटनी
  16. आवश्यकतानुसार अनार के दाने छिले हुए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उड़द की धुली दाल को धो कर 5 से 6 घंटे के लिये भिगो दीजिये और उसके बाद पानी में से छान कर अलग कर लीजिये.

  2. 2

    अब मिक्सर ग्राइंडर में बिना पानी डालें उड़द की धुली दाल, जीरा,अदरक को डालकर बारीक पीस लीजिये. फिर अच्छे से 4 से 5 मिनट फेट लीजिए और स्वाद के अनुसार नमक डालिये.दाल को खूब फेटने से यह फूलती हैं और हल्की हो जाती हैं. फेटे हुए दाल से बड़े खूब फूले हुए और सॉफ्ट बनते हैं.

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल डालकर तेज आंच पर गर्म कीजिये.अब हथेली को पानी से हल्का गीला कर दाल का मिश्रण रखें, फिर किशमिश और चिरौंजी रखें (मनचाहे ड्राई फ्रूटस) रखकर पिसी दाल से कवर करते हुए गोल शेप देते हुए कढ़ाई में डाल दें.फ्लेम को मीडियम करके बड़े को गोल्डन होने तक फ्राई कर लीजिए.

  4. 4

    इसी तरह सभी बड़ों को गोल्डन करके फ्राई कर लीजिए.

  5. 5

    अब फ्राई किये हुए बड़ों को हींग और नमक के उबले पानी में 3-4 तक रहने दीजिये. हींग वाले गर्म पानी में डालने से दही बड़े एकदम सॉफ्ट और स्वादिष्ट बनते हैं |

  6. 6

    अब दही को बड़े बर्तन में डाल दीजिये और इसमें पिसी हुई चीनी मिक्स कीजिये और फिर अच्छे से फेट लीजिये. बड़ों के ठंडे होने पर उन्हें हाथ से प्रेस कर उनका पानी निकाल दीजिए और फेटी हुई दही में अच्छे से डिप कर दीजिए|

  7. 7

    अब अनार के दाने और हरी धनिया पत्ती डालिए.

  8. 8

    अब ऊपर से भुना और पिसा हुआ जीरा, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक डाल दीजिये |

  9. 9

    सर्व करते समय हरी चटनी, इमली की चटनी भी डालें |

  10. 10

    सॉफ्ट और स्पंजी दही बड़े का आनंद लीजिए|
    Happy Holi

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (34)

Similar Recipes