इडली और सांबर(Idli aur samber recipe in hindi)

neelam jain
neelam jain @cook_29035671

इडली और सांबर(Idli aur samber recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4_5 सर्विंग
  1. सांबर बनाने के लिए
  2. 200 ग्रामअरहर दाल (तुअर)
  3. 100 ग्रामलौकी छोटे- छोटे टुकड़ों में कटा
  4. 1-2टमाटर बारीक़ कटा
  5. 3 चम्मचसांबर मसाला
  6. 1.5 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर (ये ऑप्शनल हैं)
  8. 50 ग्रामसरसों तेल
  9. 2 छोटा चम्मचसरसों के दाने
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 10-11कड़ी पत्ता (हरा या (हरा या सूखा)
  12. 5-6साबुत लाल मिर्च
  13. 2-3 चम्मचइमली का पेस्ट
  14. स्वादानुसारनमक
  15. इडली बनाने के लिए
  16. 1 कपरवा / सूजी, मोटे
  17. 1 कपदही
  18. 1/2 टी स्पूननमक
  19. 1/4 कपपानी
  20. 1/4 टी स्पूनईनो या चुटकी भर बेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़े पैन में 1 कप सूजी
    1 कप दही, ½ टीस्पून नमक डालें और बिना किसी गांठ के अच्छी तरह से मिलाएं।

  2. 2

    इडली बैटर स्थिरता तैयार करने के लिए फिर से ¼ कप पानी या आवश्यकतानुसार डालें।

    इडली को भाप देने से ठीक पहले ¼ टीस्पून ईनो या बेकिंग सोडा उसमें मिलाएं और एक हलका मिश्रण दें।

  3. 3

    ग्रीस किया हुआ इडली प्लेट पर तुरंत बैटर डालें।

  4. 4

    उन्हें मध्यम आंच पर 15 मिनट तक या इडली के पूरी तरह से पकने तक भाप दें।

  5. 5

    सांबर बनाने का तरीका

  6. 6

    अब सबसे पहले गैस को ऑन कर एक प्रेशर कुकर में पानी देकर गैस के ऊपर रख दें,फिर तुअर दाल को दें,फिर नमक और लौकी छोटे- छोटे टुकड़ों डाल दे प्रेशरकुकर के लीड को बंद कर दें, 2-3 सीटी आने तक ।

  7. 7

    एक कढ़ाई लें उसको गैस पर गर्म होने के लिए रखें, जब गर्म हो जाये तो उसमें तेल को दें, और हींग-लाल मिर्च-सरसों के दाने और कड़ी पत्तों को दें, जब ये सब चटक जाये तो उसमें सबसे पहले टमाटर को दें

  8. 8

    फिर चलाने के बाद उसमे फिर नमक -लाल मिर्च पाउडर -कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर को डाल दे

  9. 9

    और अब इधर आपके दाल भी हो गए इनके लीड खोलकर और फिर इमली का गुदा या इमली का पानी को दें चलाएँ

  10. 10

    सांबर में छौंक लगा दें और कलछुल के सहायता से सांबर को मिला दें,अब आपके बहुत ही स्वादिष्ट सांबर बनकर तैयार हैं,

  11. 11

    सांबर को इडली या डोसा के साथ सर्व करें, और एंजॉय करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
neelam jain
neelam jain @cook_29035671
पर

कमैंट्स

Similar Recipes