मावा करंजी (mawa karanji recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#march3
होली के त्योहार के उपलक्ष में आज हम मावा करंजी बना रही हूं यह खाने में बहुत ही स्वादिष्टष्ट बनती है इसे मैने मैदा,सूजी मावा,नारियल, ड्राई फ्रूट्स,ऑरेंज,हरा, पीला रंग, पाउडरशुगर मिला कर तैयार किया है

मावा करंजी (mawa karanji recipe in Hindi)

#march3
होली के त्योहार के उपलक्ष में आज हम मावा करंजी बना रही हूं यह खाने में बहुत ही स्वादिष्टष्ट बनती है इसे मैने मैदा,सूजी मावा,नारियल, ड्राई फ्रूट्स,ऑरेंज,हरा, पीला रंग, पाउडरशुगर मिला कर तैयार किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
8,10 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 2 चम्मचदेसी घी मोयन के लिए
  4. 1 चुटकी लाल नारंगी रंग
  5. 1 चुटकी हरा रंग
  6. 1 चुटकी पीला रंग
  7. 250 ग्राममावा
  8. 1 कपपाउडर शुगर
  9. 2 कपसूखा नारियल कद्दूकस किया हुआ
  10. 2 चम्मचकिशमिश
  11. 10,12बादाम कटे हुए
  12. 8,10काजू कटे हुए
  13. 4,5पिस्ता कटे हुए
  14. आवश्कता अनुसारतलने के लिए ऑयल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    मावा करंजी बनाने के लिए एक बाउल में मैदा सूजी, मोयन अवाशकतानुसार नमक मिलाकर डोह तैयार कर ले 15 मिनट के लिए ढक कर रख दे ताकी सूजी फूल जायेगी अब हम मावा को हल्की आंच पर भून लेगे और एक बाउल में सूखा खोपरा कद्दूकस कर लेगे

  2. 2

    किशमिश,बादाम,काजू,पिस्ता सभी को बारीक काट लेगे पैन में 2स्पून देसी घी डाले सभी ड्राई को हल्की आंच पर भून ले सूखा नारियल भी मिला दे

  3. 3

    मावा भी मिक्स कर degas बंद कर दे अब हम थोड़ा ठंडा होने पर पाउडर शुगर मिक्स कर स्टफिंग को एक बाउल निकाल देगे अब हम डोह को 4 भागो में बांट लेगे

  4. 4

    तीनों में अलग अलग कलर मिला कर डोह तैयार कर लेगे अब हम लोई बेल के पूरी बना लेगे और सांचे में पूरी को रख कर मावा भरावन भर कर चारो तरफ पानी लगा कर सांचे को प्रेस कर सभी मावा करंजी तैयार कर एक प्लेट में रखते जायेगे

  5. 5

    कड़ाही में ऑयल को तेज गरम कर मीडियम आंच पर इसे फ्राई कर ले और ऑयल निकल कर टिशू पेपर पर रख दे

  6. 6

    हम सभी मावा करंजी को तैयार कर लेगे और प्लेट में डाले ठंडा कर एक कंटेनर में भर दे

  7. 7

    मावा करंजी तैयार है हम एक प्लेट में सर्व करेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes