चटाई करंजी(chatai karanji recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#np4
#march3
होली क़े त्यौहार का पर्याय हैं गुझिया या करंजी. मैंने इस बार स्पेशल चटाई करंजी बनाई जो दिखने में बहुत सुन्दर लगती हैं और खाने में लाजबाब.

चटाई करंजी(chatai karanji recipe in hindi)

#np4
#march3
होली क़े त्यौहार का पर्याय हैं गुझिया या करंजी. मैंने इस बार स्पेशल चटाई करंजी बनाई जो दिखने में बहुत सुन्दर लगती हैं और खाने में लाजबाब.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50मिनट
10 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 3 टेबल स्पूनघी मोयन क़े लिए
  3. पानी आवश्यकतानुसार
  4. खाने वाला लाल, हरा और नारंगी रंग
  5. तेल तलने क़े लिए
  6. भरावन क़े लिए -
  7. 2 कपमावा
  8. 1 कपबूरा
  9. किशमिश आवश्यकतानुसार
  10. चिरौंजी आवश्यकतानुसार
  11. चुटकीभरइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

50मिनट
  1. 1

    मावा भूनकर ठंडा कर लें, इसमें बूरा, इलाइची पाउडर, किशमिश और चिरौंजी मिलाकर भरावन तैयार कर लें.

  2. 2

    मैदा में मोयन मिला कर अच्छी तरह मिक्स कर लें और चार भागों में बाँट लें.

  3. 3

    एक भाग में लाल रंग मिलाकर पानी सेनर्म गूंध लें.दूसरे में नारंगी और तीसरे में हरा खाने वाला रंग मिलाकर आटा गूंधे और एक भाग ऐसा ही गूंध लें. सभी को कुछ देर क़े लिए ढककर रख दें.

  4. 4

    अब हरे, नारंगी, लाल और सफ़ेद आटे से एक एक पूरी बेलकर पट्टीयाँ काट लें.

  5. 5

    सादा आटे से पतली पतली पूरियां बेल लें. एक पूरी तिपाई पर रखकर इस पर हरी और नारंगी पत्तियों से चटाई की डिज़ाइन बना लें और एक कटोरी से गोल काट लें.

  6. 6

    इसे सांचे पर रखकर इसमें भरावन रखें और किनारों पर पानी लगाकर सांचे को बंद कर लें. बाहर निकले अतिरिक्त भाग को हटा दें.

  7. 7

    इस प्रकार अपने मनचाहे रंगों से चटाई की डिज़ाइन बनाकर गुझियाँ भर लें.कुछ पर मैंने बचे आटे से तितली काटकर चिपका दी और डिज़ाइनर गुझियाँ बना ली.

  8. 8

    पैन में तेल गर्म करें और निम्न मध्यम आंच पर गुझियाँ तल लें. बीच में इन्हें पलटते रहें. गुझियों को किचन पेपर पर निकाल लें.

  9. 9

    दिखने में आकर्षक स्वादिष्ट चटाई करंजी और तितली की डिज़ाइन वाली करंजी तैयार हैं. इस होली पर मेहमानों का स्वागत कीजिये चटाई करंजी से 🥰🥰

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes